Hindi News Portal
देश

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास कार्यो का लोकार्पण किया और आधारशिला रखी

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षैत्र वाराणसी पहुचे जहा उन्होने बनारस हिन्दूप विश्व विद्यालय में एक जनसभा को संबोधित किया । उन्होंेने कहा कि उत्तनर प्रदेश कोरोना नमूनों की जांच और कोविडरोधी टीकाकरण दोनों में देश में अग्रणी है। श्री मोदी ने कहा कि इससे पहले, केंद्र सरकार की कल्या ण योजनाएं, उत्तदर प्रदेश की तत्काचलीन सरकारों में इच्छा शक्ति की कमी के कारण लागू नहीं की जाती थीं।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्यद में स्वाकस्य् क सेवाओ के क्षेत्र तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंदने बताया कि 2017 के बाद यहां मेडिकल कॉलेजों की संख्याा में चार गुना वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्त7र प्रदेश में साढ़े पांच सौ ऑक्सीुजन संयंत्र लगाए जा रहे हैं। इनमें से 14 संयंत्रों का आज वाराणसी में उद्घाटन किया गया है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 23 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है और इससे उत्तेर प्रदेश को बहुत लाभ होगा। उन्हों ने कहा कि पूर्वांचल में काशी, मेडिकल हब बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में सभी स्वावस्य्े सुविधाएं उपलब्ध हैं और लोगों को इलाज के लिए अन्य जगहों पर जाने की जरुरत नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात साल के दौरान काशी ने रेल, स्वाोस्य्लि , पानी, सीवरेज, पर्यटन और अन्या क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है । उन्हों ने कहा कि गंगा और काशी में साफ-सफाई हम सबकी प्राथमिकता है।
वर्तमान में उत्तपर प्रदेश, उद्योगों में निवेश के लिए सबसे आकर्षक राज्यन बन गया है और लोगों को कारोबार शुरू करने के लिए सरकार हरसंभव सहायता दे रही है। उन्होंंने कहा कि राज्ये में कृषि के क्षेत्र में कई परियोजनाएं और कल्याउण योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिससे किसानों की स्थिति बेहतर हो रही है।
मोदी ने मुख्यामंत्री योगी आदित्यसनाथ की तारीफ करते हुऐ कहा कि ये राज्यग के विकास के लिए सभी संभव उपाय कर रहे हैं और सभी क्षेत्रों में पूरी तरह बदलाव दिखाई दे रहा है।
उन्होंईने कहा कि अब राज्य में कानून का शासन है और गुंडागर्दी तथा माफिया राज बीते समय की बात हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में भ्रष्टा्चार पूरी तरह समाप्त हो गया है और भाई-भतीजावाद के लिए भी अब कोई स्थाथन नहीं रह गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले एक हजार पांच सौ 83 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। उन्होंीने बनारस हिन्दू विश्वखविद्यालय में सौ बिस्तौरों वाली मातृ-शिशु चिकित्साव शाखा, गोदौलिया में बहुस्तधरीय पार्किंग, गंगा नदी पर पर्यटन के विकास के लिए रो-रो वेसल्सि, वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले पुल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने आठ सौ 39 करोड़ रूपये की लागत वाली कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, इनमें केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थारन में कौशल तथा तकनीकी सहायता केंद्र, जल जीवन मिशन के तहत एक सौ 43 ग्रामीण परियोजनाएं और करखियान में आम तथा सब्जी के एकीकृत पैकेजिंग हाऊस का निर्माण शामिल हैं। जापान की सहायता से बने सम्मेकलन केंद्र-रूद्राक्ष का भी उद्घाटन किया।

 

फ़ाइल फोटो 

15 July, 2021

सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव से माफीनामे की ओरिजिनल कॉपी मांगी ।
कोर्ट ने पतंजलि के खिलाफ कार्रवाई न करने पर उत्तराखंड सरकार को भी फटकार लगाई।
सुप्रीम कोर्ट का बडा फैसला हिन्दू विवाह सात फेरों के बिना मान्य नही होगा ।
हिंदू धर्म में सात फेरे और अन्य रीति रिवाज जरूरी हैं
कर्नाटक में पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के बीच फल विक्रेता मोहिनी से मुलाकात कर हौसला बढ़ाया
उनकी एक अनोखी विशेषता है कि जब कुछ लोग फल खाकर पत्ते जमीन पर
सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर
दावा किया गया है कि कई कंपनियां जो इन एजेंसियों की जांच के दायरे में थीं,
आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की