Hindi News Portal
राजनीति

आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण व अनुसूचित जाति का गठजोड़ बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगा ; सतीश चंद्र मिश्रा

नोएडा: शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह धर्म की ठेकेदारी करती है और ‘रावणराज’ की तरह काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘रामराज का वादा कर, सरकार बनाने वाली भाजपा रावणराज की तरह कार्य कर रही है। बीजेपी राज में सनातन धर्म को भी नुकसान हुआ है और वह भगवान राम के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है।’ उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों ब्राह्मण और दलित विरोधी है।

‘बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगा ब्राह्मण और अनुसूचित जाति का गठजोड़’


मिश्रा ने कहा कि सरकार में ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के लोगों का जमकर उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण व अनुसूचित जाति का गठजोड़ बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगा। मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 16 प्रतिशत ब्राह्मण और 23 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति के लोग हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर दोनों मिल गए तो आगामी विधानसभा चुनाव में जीत से इन्हें कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे दलित वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ें।

उन्होंने कहा कि अगर किसान नए कृषि कानून को अस्वीकार कर रहे हैं, तो केंद्र सरकार किसानों के ऊपर नए कृषि कानून थोपने पर क्यो अड़ी है। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट बसपा सरकार के समय बनाने की योजना थी, लेकिन केंद्र सरकार की अनुमति नहीं मिलने की वजह से इसके निर्माण में देरी हुई। तो काफी समय पहले से यहां पर हवाई उड़ान शुरू हो गई होती’

 

फ़ाइल फोटो 

 

 

15 August, 2021

पहले चरण के चुनाव के बाद भाजप की भाषा और भाषण बदल गए- अखिलेश यादव
कोरोना भगाने के लिए थाली और ताली बजवाई।
भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।