Hindi News Portal
देश

नीमच-रतलाम और राजकोट-कनालूस रेलवे को दुसरी लाइन को कैबिनेट की मंजूरी

नईदिल्ली ; केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में 133 किलोमीटर लम्बी नीमच-रतलाम और गुजरात में 111 किलोमीटर लम्बी राजकोट-कानालुस रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी है। दोनों ही परियोजनाओं को अगले चार सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में संवाददाता सम्मेलन में मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के दो महत्वपूर्ण प्रकल्पों को मंजूरी दी गई है। इससे चित्तौड़ और उसके आसपास के लोगों को फायदा होगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहला प्रकल्प मध्य प्रदेश में नीमच-रतलाम रेलवे लाइन के दोहरीकरण का है। यह एक औद्योगिकी क्षेत्र है और सिंगल लाइन होने के कारण वहां ट्रैफिक अधिक रहता है। उन्होंने कहा कि 132.92 किलोमीटर लम्बी इस लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी गई है। इस पर 1,095.88 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित सीमेंट, टेक्सटाइल और पर्यटन उद्योग के साथ अन्य यातायात की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दोहरीकरण बहुत महत्वपूर्ण था।

1080 करोड़ रुपए का होगा निवेश

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने 1,080.58 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से राजकोट-कानालुस रेलवे लाइन के दोहरीकरण को भी मंजूरी दी है। 111 किलोमीटर की इस रेलवे लाइन पर एक हजार 80 करोड़ रुपये का निवेश होगा। यह द्वारका, पोरबंदर, सिक्का, औखा आदि क्षेत्रों से गुजरेगी। उन्होंने कहा कि यह यहां नई संभावनाएं खोजेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन दोनों रेलवे लाइनों के बनने से जहां एक ओर मालगाड़ी और यात्री गाड़ियों की दृष्टि से बहुत लाभ मिलेगा।

29 September, 2021

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर
दावा किया गया है कि कई कंपनियां जो इन एजेंसियों की जांच के दायरे में थीं,
आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा