Hindi News Portal
देश

देशभर में मिले 14 हजार 146 नए मरीज, अबतक 144 की मौत

भारत में कोविड-19 के 14,146 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,67,719 हो गई है, वहीं 144 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,52,124 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,95,846 रह गई है। ये संक्रमण के कुल मामलों का 0.57 प्रतिशत है। कोविड से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.10 प्रतिशत है। एक दिन में उपचाराधीन मामलों में 5,786 की कमी आई है।
राष्ट्रहव्याुपी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देशभर में अब तक 97 करोड 65 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। कल 14 हजार 146 नए मरीजों में कोविड की पुष्टिी हुई जो 229 दिनों में सबसे कम है। देश में इस समय एक लाख 95 हजार 846 रोगियों का इलाज चल रहा है जो 220 दिन में सबसे कम है। स्वोस्थह होने की दर 98 दशमलव एक प्रतिशत हो गई है। 24 घंटों में 19 हजार सात सौ से अधिक मरीज स्वकस्थव हुए हैं। अब तक 3 करोड़ 34 लाख से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्याै कुल मामलों की एक प्रतिशत से भी कम हैं।


अब तक देश में 59 करोड से ज्या दा कोविड टेस्टा किये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 11 लाख से ज्याडदा कोविड नमूनों की जांच की गई है। केंद्र ने अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक सौ एक करोड़ 17 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके निशुल्क और सीधे राज्य खरीद के माध्यम से उपलब्ध कराये हैं। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास दस करोड़ 42 लाख से अधिक टीके अभी भी मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में अब तक नौ करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में अगले 15 दिन में टीकाकरण के 10 करोड़ के आंकडे को पार करने का लक्ष्य है।

 

फ़ाइल फोटो 

18 October, 2021

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर
दावा किया गया है कि कई कंपनियां जो इन एजेंसियों की जांच के दायरे में थीं,
आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा