Hindi News Portal
धर्म

शनिचरी अमावस्या पर्व पर हजारों लोगों ने शिप्रा में लगाई डुबकी

उज्जैन , शनिचरी अमावस्या के अवसर पर मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकियां लगाई।
भगवान महाकालेश्वर की नगरी से लगभग 7 किलोमीटर दूर उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर प्राचीनतम शनि (नवग्रह) मंदिर स्थित है। यहां प्रतिदिन शनि की शांति के लिए श्रद्धालु आते हैं। शनिचरी अमावस्या पर त्रिवेणी घाट पर स्नान का विशेष धार्मिक महत्व है। इस कारण प्रत्येक शनिचरी अमावस्या पर मध्यप्रदेश के विभिन्न नगरों सहित आसपास के लोग यहां आकर स्नान करते हैं। साथ ही प्राचीन परंपरानुसार धारण किए कपड़े और जूते वहीं छोड़ कर नए कपड़े धारण करते हैं।
शनिचरी अमावस्या पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा 118 किलोमीटर की पंचकोशी पैदल यात्रा कर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आज यहां पहुंचे। इसके चलते शहर के अनेक मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा थी। पंचकोशी यात्रा के श्रद्धालु भी आज यहां अपनी यात्रा समाप्त कर त्रिवेणी घाट पर स्नान के बाद अपने घरों को लौट जाएंगे। पर्व स्नान और पंचकोशी यात्रा के समापन तथा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने शहर एवं नदी के घाटों पर काफी इंतजाम किए हैं।

30 April, 2022

मध्य प्रदेश मै जमीन की खुदाई में 1 हजार साल पुरानी विष्णु भगवान की 9 मूर्तियां मिली
गांव में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था।
चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.