Hindi News Portal
मनोरंजन

"कान्स फिल्म महोत्सव में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पहली बार सम्मानित होगा भारत

इस साल कान्स फिल्म महोत्सव में भारत एक ऐसे देश के रूप में दिखेगा जिसे आधिकारिक सम्मान से नवाजा जाएगा। जी हाँ और ये सम्मान 17 मई से 25 मई के बीच देश को सम्मान दिया जाएगा। आप सभी को बता दें कि यह पहली बार हो रहा है कि कान्स बाजार में देश को सम्मान दिया जा रहा है। केवल यही नहीं बल्कि इसी के साथ भारत को यह सम्मान पहली बार दिया जा रहा है। वहीं, भविष्य में अलग अलग देशों के साथ नई परंपरा को हर साल की तरह जारी रखा जाएगा। आप सभी को हम यह भी बता दें कि ये संयोग की बात है कि भारत ब्रिटिश शासन से अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी के साथ ही, कान्स उत्सव भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।आप सभी को बता दें कि कान्स मार्केट सेलिब्रेशन की शुरुआत 18 मई को मैजेस्टिक बीच पर की जाएगी। जी हाँ और इस उत्सव के दौरान मार्केट एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स जेरोम पाइलार्ड और गिलाउम एस्मिओल भी हिस्सा लेंगे। इसी के साथ ही, भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी इस मौके पर शिरकत करेंगे और भाषण देंगे। आप सभी को हम यह भी बता दें कि इस साल पूरे इवेंट के दौरान भारत प्रमुखता से दिखाई देगा। केवल यही नहीं बल्कि इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 75वें कान्स फेस्टिवल की एक्सक्लूसिव और बहुत ही शानदार जूरी का हिस्सा बनने के लिए चुना गया है।जी दरअसल इस फेस्टिवल ने आज भारतीय सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की आठ सदस्यीय जूरी के हिस्से के रूप में घोषित किया और जूरी की अध्यक्षता फ्रांसीसी अभिनेता विंसेंट लिंडन करेंगे। आप सभी को बता दें कि जूरी में दीपिका के साथ शामिल होने वाले बाकी नामों में ईरानी फिल्म निर्माता असघर फरहादी, स्वीडिश अभिनेत्री नूमी रैपेस, अभिनेत्री पटकथा लेख�00

04 May, 2022

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।