Hindi News Portal
धर्म

अमरनाथ श्रद्धालुओं के लिए पवित्र गुफा के दर्शन को सुगम बनाना सरकार की प्राथमिकता : गृह मंत्री शाह

गृह मंत्री ने कहा कि बेहतर सम्प्र्क और सूचनाओं के प्रसार के लिए यात्रा मार्ग पर मोबाइल टावर की संख्या। बढाई जानी चाहिए। श्री शाह ने चट्टाने खिसकने की स्थिति में तुरन्तय मार्ग साफ करने के लिए आवश्यनक उपकरणों की तैनाती का निर्देश दिया। इसके अलावा, किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्याा में ऑक्सीजन सिलेंडर, चिकित्साे बिस्तपर, एम्बु लेंस और हेलीकॉप्टयर सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश दिया गया। उन्हों ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी प्रकार की परिवहन सेवाएं बढाई जानी चाहिए।

जम्मूर-कश्मी र के मुख्यो सचिव ने कहा कि पहली बार सभी अमरनाथ यात्रियों को रेडियो फ्रिक्वें सी आईडेंयटिफिकेशन दिया जाएगा और उनका पांच लाख रूपये का बीमा किया जाएगा। उन्हों ने कहा कि आधार शिविर पर बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन, पावन गुफा से सुबह और शाम आरती के सीधे प्रसारण की व्यरवस्थाआ की जाएगी।

 

 फ़ाइल फोटो 

19 May, 2022

मध्य प्रदेश मै जमीन की खुदाई में 1 हजार साल पुरानी विष्णु भगवान की 9 मूर्तियां मिली
गांव में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था।
चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.