Hindi News Portal
भोपाल

भोपाल के निजी अस्पतालों में अग्निशमन की व्यवस्था तो है लेकिन उसे कोई नहीं चला रहा है।

भोपाल, 03 अगस्त; जिले के निजी अस्पतालों में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाए गए हैं, लेकिन वे नहीं चल रहे हैं. निरीक्षण के दौरान फायर फाइटर किसे कहते हैं यह सिर्फ कागजों पर होता है। इसके कारण, उपकरण होने पर भी आग को बुझाना मुश्किल हो सकता है। यही हाल भोपाल के कई अस्पतालों का है। निजी अस्पताल संचालकों और सरकारी अस्पताल अधीक्षकों की बैठक में निगम के दमकल अधिकारियों ने यह बात कही. उन्होंने आग की घटनाओं से बचाव के बारे में बताया। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि अस्पतालों को हर साल फायर और इलेक्ट्रिकल ऑडिट कराना होता है. उन्होंने मैकड्रिल भी करने को कहा है। जबलपुर की घटना के बाद आईएसबीटी में निजी अस्पताल संचालकों और सरकारी अस्पताल अधीक्षकों की बैठक बुलाई गई है. सीएमएचओ ने कहा- सभी की फायर एनओसी, एसोसिएशन ने कहा 90 फीसदी: सीएमएचओ, नर्सिंग होम एसोसिएशन और नगर निगम के पास अलग-अलग आंकड़े हैं कि भोपाल के कितने अस्पतालों में फायर एनओसी है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले में करीब 300 निजी अस्पताल हैं. सभी के पास फायर एनओसी है। नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राहुल खरे ने बताया कि करीब 90 फीसदी के पास ही एनओसी है. नगर निगम के दमकल अधिकारियों का यह भी कहना है कि करीब दस प्रतिशत छोटे अस्पतालों के पास एनओसी नहीं है।

03 August, 2022

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे