Hindi News Portal
भोपाल

आजादी 75वें के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील

75 वी वर्षगांठ के अवसर पर केन्द्र सरकार के निर्देश पर देश भर मै आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इसके मद्देनजर सभी विभाग भी यह जिम्मैदारी निभा रहे है । इसेक अंतर्गत कोटरा सुलताना बाद स्थित राज्य पशुधन एंव कुक्कुट विकास निगम के मुख्यालय पर । लम्पी बीमारी से जूझ रहे पशू को ठीक करने और किसानो की आर्थिक स्थिती को भी ठीक करने के उद्देश्य से तिरंगा रैली निकाली । इस रैली मै प्रबंध संचालाक डाक्टर एच बी एस भदौरिया और डा. बबिता त्रिपाठी डायरेक्टर और बीजेपी की महिला मोर्चे की कार्यालय मंत्री नन्दा दुबे व अधिकारी और कर्मचारीयो सहित विभीन्न संगठन के नेतागण भी हाथो मै झण्डा लिये हुए नारे लगाते हुए चल रहे थे ।
अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा महासचिव ओ पी सोनी एवं सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं श्यामसुंदर शर्मा ने देश के सभी गणमान्य नागरिकों से आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव में दिनांक 13 से 15 अगस्त को हर घर में देश की आन बान शान तिरंगा फहरा कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की है।

09 August, 2022

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे