Hindi News Portal
देश

भारत-पाक मैच में पाकिस्तान की जर्सी पहनने वाले यूपी के व्यक्ति को जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली ,31 अगस्त ; एक भारतीय क्रिकेट फैन को पाकिस्तानी जर्सी पहनने पर जान से मारने की धमकी मिली है। व्यक्ति ने पिछले सप्ताह शनिवार को हुए भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तान की जर्सी पहनी हुई थी। बता दें कि यूएई में एशिया कप खेला जा रहा है। दुबई में हुए एशिया कप के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। इस मैच के दौरान यूपी का एक शख्स पाकिस्तान की जर्सी पहने दिखा। अब खबर है कि इस व्यक्ति को जान से मारने की धमकी मिली है।
बरेली से यूएई तक का सफर तय करने वाले संयम जयसवाल को दुबई में होने वाले मैच के लिए देर हो गई थी। तब तक भारत की जर्सी बिक चुकी थी। इसलिए उन्होंने यह सोचकर पाकिस्तान की जर्सी चुनी कि वह पाकिस्तानी फैंस को उनकी जर्सी पहनकर हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाकर चिढ़ाएंगे।
भारत और पाकिस्तान के झंडे के साथ पाकिस्तान की जर्सी पहने 42 वर्षीय यूपी के इस शख्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अब उनके परिवार को धमकी भरे फोन आ रहे हैं। परिवार शराब और रियल स्टेट का व्यवसाय करता है। उन्होंने एनडीटीवी से कहा, जब मैं स्टेडियम के बाहर स्टोर पर भारतीय जर्सी प्राप्त करने में विफल रहा, तो मैंने पाकिस्तान की जर्सी खरीदी। मैंने सोचा कि मैं पाकिस्तानी प्रशंसकों को उनके राष्ट्रीय रंग पहनकर हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाकर चिढ़ाऊंगा। मुझे नहीं पता था कि ऐसी हानिरहित चीज मेरे लिए दुख का कारण बनेगी।
अब वायरल हो रही तस्वीरों के आधार पर उन्हें पाक हमदर्द बताते हुए कुछ लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने तस्वीरें को केवल अपने दोस्तों के साथ शेयर किया था। जायसवाल इस बात से निराश हैं कि उन्हें उनकी सहमति के बिना सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दीं। एसएसपी (बरेली) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा, घटना दुबई में हुई, जो हमारे देश से बाहर है और इस तरह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इसलिए, ट्विटर पर शिकायतों के आधार पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती है।
00

31 August, 2022

चुनाव की बीच अमित शाह का बड़ा ऐलान अंतिम चरण से पहले CAA के तहत जारी होगी पहली नागरिकता
शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा
झारखंड को भ्रष्टाचार और जंगल राज की आग में झोंकने वालों को सजा देने के लिए जनता हमें आशीर्वाद दे - पीएम मोदी
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की जीत के लिए वोट मांगे।
रायबरेली मै राहुल गांधी ने सोनिया और प्रियंका गांधी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रॉबर्ट वाड्रा और बडी संख्या मै समर्थक भी मौजूद रहे
आम तौर पर गैर-जमानती वारंट जारी नहीं किये जा सकते : सुप्रीम कोर्ट
किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए
चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले चुनाव स्टाफ पर एफआईआर दर्ज होगी - जिला चुनाव अधिकारी
धारा 134 अधीन एफआईआर और विभागीय कार्रवाई को लेकर फटकार लगाई