Hindi News Portal
देश

भारतीय सेना ने मेक इन इंडिया पर फोकस पर करते हुए आपातकालीन खरीद प्रक्रिया के तहत टेंडर निकाले

नई दिल्ली 19 सितंबर . भारतीय सेना ने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से आपातकालीन महत्वपूर्ण हथियार प्रणालियां खरीदने के लिए टेंडर निकाले हैं। सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय ने ट्वीट के जरिए बताया कि, बंदूकें, मिसाइल, ड्रोन, काउंटर-ड्रोन, लोइटर मूनिशन, संचार और ऑप्टिकल सिस्टम के लिए प्रस्ताव प्रस्तावित किए हैं। सेना ने विशेषज्ञ वाहनों, इंजीनियरिंग उपकरणों और वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों के लिए भी टेंडर निकाले हैं।

भारतीय सेना ने भविष्य में युद्ध लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, भारतीय सेना भारतीय रक्षा उद्योग को आपातकालीन खरीद के लिए महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों की पेशकश करने के लिए आमंत्रित करने की घोषणा की। भारतीय सेना ने बताया कि प्रक्रिया सीमित समय सीमा पर आधारित होगी। अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के एक साल के भीतर ही भारतीय उद्योगों को उपकरण डिलीवर करने होंगे।
सेना के अधिकारी ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि, प्रक्रिया के तहत भारतीय उद्योगों के लिए खरीद खिड़की 6 महीने के लिए खुली होगी और अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के एक साल के भीतर ही भारतीय उद्योगों को उपकरण डिलीवर करने होंगे। भारतीय सेना ने यह भी बताया कि खरीद की पूरी प्रकिया खुले टेंडर पूछताछ पर ही आधारित होगी।

19 September, 2022

चुनाव की बीच अमित शाह का बड़ा ऐलान अंतिम चरण से पहले CAA के तहत जारी होगी पहली नागरिकता
शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा
झारखंड को भ्रष्टाचार और जंगल राज की आग में झोंकने वालों को सजा देने के लिए जनता हमें आशीर्वाद दे - पीएम मोदी
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की जीत के लिए वोट मांगे।
रायबरेली मै राहुल गांधी ने सोनिया और प्रियंका गांधी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रॉबर्ट वाड्रा और बडी संख्या मै समर्थक भी मौजूद रहे
आम तौर पर गैर-जमानती वारंट जारी नहीं किये जा सकते : सुप्रीम कोर्ट
किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए
चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले चुनाव स्टाफ पर एफआईआर दर्ज होगी - जिला चुनाव अधिकारी
धारा 134 अधीन एफआईआर और विभागीय कार्रवाई को लेकर फटकार लगाई