Hindi News Portal
राजनीति

मोदी जी के लोकल फॉर वोकल मंत्र से आत्मनिर्भर हो रहा देश : शर्मा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत गुरूवार को भोपाल में स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय एवं प्रदर्शन हेतु आयोजित सोनचिरैया मेले का भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं पार्टी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती विजया रहाटकर ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने मेले में स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कोविड संकटकाल में जब सारा विश्व आर्थिक तंगी से प्रभावित हुआ तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ’चुनौती को अवसर में बदलने’ का मंत्र देशवासियों को दिया। प्रधानमंत्री जी के ‘लोकल फॉर वोकल’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए आज हमारा भारत तेजी से आत्मनिर्भर हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने नागरिकों से आगामी पर्वों के अवसर पर छोटे कामगारों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों को ही खरीदने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस कदम से स्थानीय कामगार आत्मनिर्भर होने के साथ ही और अधिक सशक्त भी होंगे।
कार्यक्रम में पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह जादौन, पंकज जोशी, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, महापौर श्रीमती मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पार्टी के जिला प्रभारी महेन्द्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

29 September, 2022

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी