Hindi News Portal
देश

केंद्र सरकार ने 14 राज्यों को 7,183 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया ।

नई दिल्ली 07 अक्टूबर । केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को 14 राज्यों को 7,183.42 करोड़ रुपये के हस्तांतरण के बाद राजस्व घाटा (पीडीआरडी) अनुदान की सातवीं मासिक किस्त जारी की।
यह अनुदान 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार जारी किया गया है।
पैनल ने 2022-23 के लिए 14 राज्यों को कुल 86,201 करोड़ रुपये के अनुदान की सिफारिश की थी। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सम्मलित हैं।
अनुदान 12 समान मासिक किश्तों में अनुशंसित राज्यों को व्यय विभाग द्वारा जारी किया जाता है।
माह अक्टूबर 2022 की सातवीं किस्त जारी होने के साथ ही 2022-23 में राज्यों को जारी राजस्व घाटा अनुदान की कुल राशि 50,282.92 करोड़ रुपये हो गई है।

 

07 October, 2022

रायबरेली मै राहुल गांधी ने सोनिया और प्रियंका गांधी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रॉबर्ट वाड्रा और बडी संख्या मै समर्थक भी मौजूद रहे
आम तौर पर गैर-जमानती वारंट जारी नहीं किये जा सकते : सुप्रीम कोर्ट
किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए
चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले चुनाव स्टाफ पर एफआईआर दर्ज होगी - जिला चुनाव अधिकारी
धारा 134 अधीन एफआईआर और विभागीय कार्रवाई को लेकर फटकार लगाई
देश को लिखित में गारंटी दें कि… PM मोदी ने कांग्रेस को दे 3 चुनौतियां डाली ये
कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव से माफीनामे की ओरिजिनल कॉपी मांगी ।
कोर्ट ने पतंजलि के खिलाफ कार्रवाई न करने पर उत्तराखंड सरकार को भी फटकार लगाई।