Hindi News Portal
राजनीति

आने वाले समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा मीडिया और सोशल मीडिया : पाराशर

माण्डव (धार)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन अंतिम सत्र को पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने मीडिया प्रबंधन के बारे में चर्चा की। उन्होंने मीडिया प्रबंधन के तीन आयाम वैचारिक, व्यवहारिक और तकनीकी पक्ष सामने रखे। उन्होंने कहा कि हमारे पास केन्द्र और राज्य सरकार की अपार उपलब्धियां और विकास के काम हैं। हम तथ्यों और तर्कों को समाहित कर अपना पक्ष रखेंगे तो विरोधी भी निरुत्तर हो जाएंगे।
पाराशर ने कहा कि हम देश विरोधी ताकतों से वैचारिक लड़ाई लड़ रहे हैं, इसके लिए हमें वैचारिक तौर पर भी मजबूत होना पड़ेगा। इसके लिए हमारे कार्यकर्ता अध्ययनशील बने। मीडिया विभाग में कार्य करने वाले कार्यकर्ता स्थानीय मुद्दों के साथ प्रादेशिक और राष्ट्रीय विषयों के बारे में अपडेट रहें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम चुनावी रण में उतरने वाले हैं, इस दृष्टि से हमारी तैयारी भी अन्य दलों से बेहतर होनी चाहिए। वहीं, प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी सुयश त्यागी ने सत्र को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया को समाज को जोड़ने का माध्यम बताया। उन्होंने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सोशल एवं आईटी विभाग के प्रदेश प्रभारी एवं पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने सोशल मीडिया की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

08 October, 2022

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी