Hindi News Portal
राजनीति

सिरमौर : नाहन में गरजीं स्मृति ईरानी, बोलीं- कांग्रेस के पाप के घड़े को फोडऩे की तैयारी में जनता

सिरमौर ,08 नवंबर ; केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के पाप का घड़ा भर चुका है। अब बस इसके फूटने की तैयारी है। चौगान मैदान नाहन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को 1,500 रुपये देने की गारंटी दे रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि जब यह पार्टी सत्ता में थी तो गरीबों की जेब में भी पैसा नहीं गया। किसानों की जमीन हथियाई। भारत की तिजौरी लूटने का काम किया। आज कांग्रेसी पद यात्रा पर निकले हैं। पहले दामाद जी किसानों की जमीन चुराते थे और अब कांग्रेस की यात्रा में लोगों के गाने भी चुराने का आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा कि यह वह पार्टी है, जो देश के खिलाफ साजिश रचने वालों का साथ देती है। सीमाओं पर आतंकियों को मारने का सेना से सबूत मांगती है।
उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुस्तान के टुकड़े करने की लालसा व्यक्त करते हैं, वह आज ढोल-मंजीरे बजाते हुए भारत जोड़ो की यात्रा पर निकले हैं। इसलिए इस चुनाव में गांधी परिवार नजर नहीं आएगा। स्मृति ने कहा कि जब भाजपा कहती थी कि राम मंदिर वही बनाएंगे, तो कांग्रेसी उपहास उड़ाकर कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे। जो कांग्रेसी चुनाव में जाकर मंदिर-मंदिर घंटी बजाते हैं, लेकिन जब सत्ता में होते हैं तब कोर्ट में एफिडेविट देते हैं कि राम नाम के कोई भगवान ही नहीं थे। इसके बाद उन्होंने राजगढ़ में भी चुनावी जनसभा की।

08 November, 2022

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी