Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

पातालपानी मंदिर में राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने पूजा-अर्चना की

इन्दौर : क्रांति सूर्य टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर आज इंदौर के पातालपानी मंदिर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूजा अर्चना की और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि पिछली बार जब मैं यहाँ आया था तब कुछ माँगे पूरा करने का वादा कर गया था। सभी मांगे पूरी कर ली गई हैं। पातालपानी रेलवे स्टेशन और मानपुर के प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र का नामकरण टंट्या मामा के नाम से, प्रतिमा स्थापना, मंदिर से प्रतिमा स्थल तक पाथ-वे निर्माण के साथ व्यूपॉइंट बनाए गए हैं। म्यूज़ियम और लाइब्रेरी निर्माण की डीपीआर बन गई है, जिसका शीघ्र ही निर्माण शुरू होगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार टंट्या मामा के बलिदान की स्मृति को चिरस्थाई बनाने और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए के लिए मेले लगाने और प्रतिमा स्थापित करने का काम कर रही है। इस सिलसिले में पातालपानी और इंदौर के भंवरकुआं में टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि ग्राम पंचायत दौलतपुरा के ग्राम नयापुरा में शहीद खोज्या नायक भील की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। संस्कृति और पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, सांसद वी.डी. शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।

04 December, 2022

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया