Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

प्रदेश को अधोसंरचना के मामले में देश का अग्रणी राज्य बनाएगी भाजपा सरकारः विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। एक तरफ रीवा में जहां दुनिया का सबसे बड़ा 750 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट बन रहा है, वहीं आज केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रीवा और सीधी को जोड़ने वाली सर्वसुविधायुक्त टनल का लोकार्पण किया है। प्रदेश की भाजपा सरकार मध्यप्रदेश जो एक समय पर देश के पिछड़े राज्यों में शामिल था, उसे अधोसंरचना के मामले में देश का अग्रणी राज्य बनाना चाहती है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में प्रदेश सरकार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने रीवा में मोहनिया टनल के लोकार्पण पर हर्ष व्यक्त करते हुए कही। इस टनल एवं अन्य सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में जितनी तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, वह अभूतपूर्व है और जिस स्तर के काम हो रहे हैं, उसकी कांग्रेस की सरकारों के समय में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। इसका उदाहरण है रीवा की मोहनिया टनल जिसका निर्माण 1004 करोड़ रुपये की लागत से तय समय से 6 महीने पहले ही पूरा हो गया है। श्री शर्मा ने कहा कि देश की चौथी सबसे चौड़ी और मध्यप्रदेश की सबसे लंबी इस सुरंग को बनाने में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है वहीं, इसमें सीसीटीवी कैमरे, पंखे, अत्याधुनिक लाइट और फायर कंट्रोल सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि इस टनल के निर्माण से रीवा और सीधी के बीच की दूरी तो कम होगी ही, समूचे विंध्य प्रदेश में आवागमन आसान होगा। श्री शर्मा ने कहा कि मोहनिया घाटी में तीन-तीन लेन की दो टनल बनाई गई हैं, जिन्हें 7 स्थानों पर जोड़ा भी गया है। इस टनल के बनने से रीवा-सीधी की दूरी तो कम होगी ही, साथ ही समय की बचत होगी और यातायात सुरक्षित भी होगा।

10 December, 2022

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया