Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

ह्रदय दृश्यम लोक कला उत्सव से मध्यप्रदेश बनाएगा देश और विदेश में विशेष पहचान : मंत्री ठाकुर

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश अद्भुत संस्कृति को अपने अंदर समेटे हुए है। ह्रदय दृश्यम लोक कला उत्सव के माध्यम से मध्यप्रदेश देश और विदेश में अपनी विशेष पहचान बनाएगा। मंत्री सुश्री ठाकुर लाल बाग पैलेस ग्राउंड इंदौर में हृदय उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन और इन्वेस्टर समिट प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने लाने का विशेष अवसर है।

मंत्री ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश का न सिर्फ विकास और सुंदरता बल्कि इसकी संस्कृति को भी आगे बढ़ाने का दायित्व हमारा है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हमें भारत के क्रांतिकारियों और वीर महापुरुषों के बलिदानों को याद करना है। इसी क्रम में महू के 250 विद्यालय के नाम क्रांतिकारियों के नाम पर रखे गए हैं। विद्यालयों के प्राचार्यों से आग्रह किया गया है कि हर दिन प्रार्थना के समय एक क्रांतिकारी का जीवन विद्यार्थियों को पढ़ कर सुनाया जाए। यह विद्यार्थियों और भावी पीढ़ी के चित्त में देशभक्ति का संचार करेगा। ठाकुर ने सभी को भारत के क्रांतिकारियों को समर्पित "मां भारती के सपूतों" पुस्तक की प्रतियाँ भेंट की।
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि उत्सव में पर्यटन विभाग द्वारा रिस्पॉन्सिबल मिशन के तहत संस्कृति, वन और खादी ग्रामोद्योग विभाग के सहयोग से महेश्वरी, सिल्क, ज्वेलरी, प्रिंट, हैंडीक्राफ्ट आदि 50 शिल्पों से संबंधित 70 स्टॉल लगाए गए हैं। विशेष रूप से हैंडीक्राफ्ट की प्रत्यक्ष भी प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें पर्यटक और इंदौरवासी आकर स्वयं हाथ आजमा सकते हैं। कला और संगीत प्रेमियों के लिए विशेष सांस्कृतिक संध्या में देश-विदेश के प्रतिष्ठित कलाकार प्रस्तुतियाँ देंगे। स्थानीय व्यंजनों की 15 प्रदर्शनियाँ लगाई जा रही हैं, जिसमें प्रदेश के स्वादिष्ट व्यंजन जैसे चूल्हे की रोटी, बाजरे की रोटी, पातालकोट की रसोई इत्यादि का स्वाद आगंतुक ले सकेंगें।

जल-संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे, पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन, पूर्व अध्यक्ष लघु उद्योग निगम बाबू सिंह रघुवंशी सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

07 January, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया