Hindi News Portal
राज्य

चंडीगढ-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी के पास पहाड गिरने से बंद

मंडी 13 फरवरी, ;चंडीगढ-मनाली नैशनल हाईवे पर जिला मंडी के पंडोह रास्ते पर 4 मील के पास भूस्खलन के कारण रास्ता बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे एकाएक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा एनएच पर आ गिरा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। गनीमत यह रही कि कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। एमसी कम्पनी के सेफ्टी इंजीनियर कमल गौतम ने बताया कि खतरे को पहले ही भांप लिया गया था। उस जगह पर कार्य में लगी मशीन पर कर्मचारियों को पहले ही हटा दिया गया था और ट्रैफिक भी रोक दी गई थी।
उन्होंने बताया कि रास्ते को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। दोनों तरफ मशीनें लगा दी गई हैं। जल्द ही रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को भी इस बारे सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने आने-जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वैकल्पिक मार्ग मंडी-कटोला-बजौरा व पंडोह-गोहर मार्ग का प्रयोग करें। बता दें कि इस जगह फोरलेन निर्माण का कार्य जोरों पर है। जगह-जगह रोड कटिंग का कार्य किया जा रहा है। इस जगह पर पहाड़ भी काफी ऊंचे हैं। किस जगह से पत्थर गिर जाते हैं कुछ पता नहीं चलता। पर्यटकों को आते समय इस रास्ते पर सावधानी बरतनी चाहिए।

13 February, 2023

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत
रिपोर्टर और वाहन चालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।