Hindi News Portal
राज्य

चिकित्सको की लापरवाही चलते आँपरेशन के बाद महिला की मौत

कुशीनगर, 22 फरवरी ; जनपद के तमकुहीराज क्षेत्र के बभनौली स्थित मां सेवा हॉस्पिटल में चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि ऑपरेशन के दरम्यान महिला की हालत बिगडऩे के कारण निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को अपने खर्चे पर गोरखपुर के निजी अस्पताल भेज दिया था। वहां महिला का इलाज चल रहा था। महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद तमकुहीराज सीएचसी के अधीक्षक बभनौली पहुंचे और निजी अस्पताल को सील कर दिया। अस्पताल का संचालक फरार बताया जा रहा है।
मृतका के परिजनों के अनुसार सेवरही थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी राजेश निषाद की 31 वर्षीय पत्नी इंदू देवी दो महीने की गर्भवती थी। तबीयत खराब होने के बाद बभनौली में हरिहर प्रसाद सेवा संस्थान की ओर से संचालित मां सेवा हॉस्पिटल पर शुक्रवार को ले जाया गया था। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकीय स्टॉफ ने महिला के गर्भपात के लिए दवा दी थी। दवा खाने के बाद महिला को अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण हालत बिगडऩे लगी। परिजन उसे शनिवार को फिर इसी निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। अस्पताल में इलाज के बाद हालत न सुधरने पर रविवार को सुबह चिकित्सकों ने महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया। उसके बाद महिला की स्थिति तेजी से बिगडऩे लगी और वह अचेत हो गई। इंदू देवी की ननद ममता देवी का कहना है कि उपचार के दौरान बिना परिजनों को सूचना दिए निजी अस्पताल के संचालक ने अपने खर्चे पर इलाज के लिए गोरखपुर भेजा दिया। वहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना के बाद से संचालक अस्पताल बंद कर गायब है। उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा। तमकुहीराज सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अमित राय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश और प्राथमिक जांच के आधार पर बभनौली स्थित मां सेवा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। अस्पताल संचालक नहीं मिले हैं। पत्रावलियों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने बताया कि बभनौली स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत की सूचना मिली है। अस्पताल सील कराकर उसकी पत्रावलियां मंगाई गई हैं। पत्रावलियों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

22 February, 2023

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत
रिपोर्टर और वाहन चालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।