Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

शासकीय स्कूल में घुसकर अज्ञात युवक ने शिक्षक को गोली मारी

मुरैना 13 मार्च : शहर के मध्य संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 04 के परिसर में घुसकर अध्यापन करा रहे शिक्षक को गोली मार दी। अज्ञात हमलावर युवक ने शिक्षक हरिश्चन्द शर्मा पर अवैध हथियार से ताबड़तोड़ दो गोलियां चलाई और स्कूल की छत कूंदकर फरार हो गया। वहीं शहर के तुस्सीपुरा क्षेत्र में नाबालिग बालक को गोली लगी है, यह गोली किसने चलाई, कहां से चली यह पता नहीं चल पा रहा है।
हालांकि कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल शिक्षक को गोली मारने वाले आरोपी ने घायल बालक की बहन के नाम का उपयोग किया था। इसलिये पुलिस दोनों घटनाओं की कड़ी जोडकऱ तेज गति से जांच कर रही है। शहर में लगे सीसी टीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान के साथ ठिकानों पर दविश देने लगी है। मुरैना शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 04 पर अज्ञात युवक पहुंचा। उसने शिक्षक हरिश्चन्द शर्मा पर अभद्रता के साथ कहा कि छात्रा उपासना की वेइज्जती कौन करता है। शिक्षक के साथ अन्य शिक्षकों की समझ में जब तक कुछ आता तब तक युवक ने अवैध हथियार से गोली चला दी। यह शिक्षक की छाती में लगी। शिक्षक स्कूल परिसर में ही घायल होकर गिर गया। हमलावर ने तत्काल दूसरी गोली चलाई इसका राउण्ड मिस हो जाने के कारण गोली चल नहीं पाई। घटना को अंजाम देकर हमलावर स्कूल की सीडिय़ां चढ़ छत से नीचे कूंद गया। घायल शिक्षक को सहकर्मी जिला चिकित्सालय लेकर आये, गंभीर स्थिति को देखते हुये प्राथमिक चिकित्सा के बाद हरिश्चन्द शर्मा को इलाज के लिये ग्वालियर भेज दिया गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी हमलावर के भागने के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। इसी दौरान एक नाबालिग बालक गजेन्द्र जाटव गंभीर अवस्था में घायल होकर आया, इसके पेट में गोली लगी हुई थी। यह घटना स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्र के तुस्सीपुरा मोहल्ले की बताई गई है।
घायल गजेन्द्र को गोली किसने मारी, कहां से चली यह पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन शिक्षक को गोली मारने वाला आरोपी जिस छात्रा के नाम का उपयोग कर रहा था घायल बालक गजेन्द्र उसी का भाई बताया जा रहा है। पुलिस दोनों घटनाओं की कड़ी जोडऩे में लगी है। सीसी टीवी के आधार पर आरोपी की पहचान के साथ उसके ठिकानों पर दविश दी जा रही है। एक ही समय पर गोली चलने की दो घटनायें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई है।
इससे जिला मुख्यालय की सम्पूर्ण पुलिस इसका खुलासा करने में जुटी हुई है। जिस बालिका का नाम लिया गया था उसके घर जाकर पुलिस द्वारा जानकारी ली जा रही है। हालांकि अभी तक घटना के विषय में कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है।

13 March, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया