Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

उज्जैन में शिरडी और तिरुपति जैसा महाकाल भक्त निवास बनेगा मुख्यमंत्री ने 200 करोड़ की स्वीकृति दी |

उज्जैन,05 अप्रैल : महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भक्त निवास की सुविधा मिलेगी। 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विशाल और सर्व सुविधा युक्त भक्त निवास शिरडी और तिरुपति में मिलने वाली सुविधा जैसा होगा। यहां पर एसी रूम, ई-बस चार्जिंग, कैफेटेरिया से लेकर भोजन प्रसादी भी भक्तों को मिल सकेगी। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर महाकाल लोक में चल रहे कार्यों की जानकारी ली थी। जब उन्होंने कहा था कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक भक्त निवास की जरूरत है। इसी विजन केा साकार करने के लिए उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने अर्किटेक्ट के साथ मिलकर भक्त निवास की कल्पना की है। इसे 22 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिखाया गया। उन्होंने प्रजेंटेशन देखते ही इस पर सहमति दे दी हे। अब जल्द ही इम्पीरियल होटल के पास वाली और सामने खाली पड़ी जमीन को एक्वायर करके इस पर काम शुरु होगा और आने वाले चार साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद मंदिर आने वाले भक्तों को सस्ती सरल सुविधा मिलने लगेगी। 22 मार्च को सीएम ने कहा था कि पूरे देश-दुनिया में महाकाल लोक की चर्चा हो रही है। श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है। इसकी संख्या देखकर भक्त निवास परिसर की जरूरत है, जिससे भक्तों को सस्ती सुलभ सुविधा मिल सके। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि करीब 200 करोड़ रुपए में बनने वाले भक्त निवास के लिए 32 एकड़ जमीन को लिया जा रहा है, जो प्रोसेस में है। इम्पीरियल होटल के पास और सामने इंदौर उज्जैन रोड के दोनों ओर पड़ी जमीन पर जी प्लस चार महाकाल भक्त निवास बनाया जाएगा। इसमें बड़े 15 ब्लॉक रहेंगे, 100 फीट के गार्डन सहित एडमिन ऑफिस, 2200 कमरों का भवन निवास 100 बस की पार्किंग, ई-बस चार्जिंज, वेटिंग एरिया, अन्न क्षेत्र और पूरे क्षेत्र को ग्रीन एरिया में बदला जाएगा। इंदौर-उज्जैन रोड की अपनी मौजूदा हाइट से उठाकर एलिवेटेड का अंडर पास बनाया जाएगा, जिससे रोड के दोनों ओर बनने वाले भक्त निवास में भक्त आना-जाना कर सकेंगे। भक्त निवास में करीब 200 चार पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
00

05 April, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया