Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

कूनो से निकलकर फिर शिवपुरी के खेत में पहुंचा चीता ओबान

श्योपुर,17 अप्रैल : कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल चीता ओबान फिर श्योपुर के सीमावर्ती जिले शिवपुरी के बैराढ़ क्षेत्र स्थित जौराई गांव के खेत में पहुंच गया है। इसके पहले यहएक अप्रैल की रात में भी निकल गया था, तब छह अप्रैल को बेहोश कर शिवपुरी से उसे वापस कूनो लाया गया था। कूनो प्रबंधन के अनुसार शनिवार रात बाद से ओबान की लोकेशन फिर पार्क से बाहर मिली। सुबह से शाम तक यह पार्क से लगभग 30 किलोमीटर दूर जौराई में ही देखा गया है। मानीटरिंग कर रही टीम किसी तरह उसे घेरकर पार्क की ओर वापसी के प्रयास कर रही है। जौरई गांव में सबसे पहले ग्रामीणेां ने खेत में चीते को टहलते देखा, जिसके बाद स्थानीय वन विभाग व पुलिस टीम की सूचना दी गई। कूनो से पीछा करता दल भी चीता तक पहुंचा। चीते की यहां आमद से खेत में घर बनाकर रह रहे ग्रामीण दरवाजे बंद कर छत पर चढ़ गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार सुबह से शाम तक चीता कभी खेतों मेें घूमता तो कभी बैठा दिख रहा है। कूनो डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि रेडियो कालर के जरिए मानीटरिंग टीम ओबान पर नजर रखे हुई है।

17 April, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया