Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

कलयुगी मां-बाप ने अपने चार बच्चों को एमवाय अस्पताल के बाहर छोड़ा

इंदौर,03 मई : वैसे तो इस कलयुग में कई ऐसे किस्से सामने आते हैं, जिन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन, इंदौर में देर रात यहां बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त-वयस्त हो रहा था। वहीं, इंदौर के एमवाय अस्पताल के बाहर कलयुगी मां-बाप ने चार मासूम को छोड़कर कहीं चले गए। बच्चे राते हुए संयोगितागंज पुलिस को दिखाई दिए, जहां पुलिस ने उन्हें थाने लोकर पहले खाना खिलाया और फिर चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी। बच्चों से जब चाइल्ड लाइन के अधिकारियेां ने बात की तो उन्होंने बताया कि बड़वानी में उनके पिताजी उन्हें घुमाने का कहकर इंदौर लेकर आए थे और चारेां को अस्पताल के बाहर छोड़कर चले गए। थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि रविवार देर रात संयोगितागंज पुलिस को यह सूचना मिली थी कि चार बच्चे जो कि एक कंबल में लिपटे हुए एमवाय अस्पताल के बाहर मिले हैं। बताया जा रहा है कि कोर्ठ अज्ञात व्यक्ति उन्हें छोड़कर चले गया है। थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे और चारों बच्चों को पहले उन्होंने कुछ खाने के लिए पूछा। बच्चे सुबह से ही भूखे थे। भूखे बच्चों को पुलिस ने खाना खिलाकर पहले संयोगितागंज थाना लेकर आए और थाने का चाइल्ड लाइन को सूचना दी। सूचना के बाद चाइल्ड लाइन के अधिकारी भी आए और बच्चों से कई जानकारी जुटाई। जहां बच्चों ने बताया कि वह बड़वानी के रहने वाले हैं और उनके पिता उन्हें घूमने का कहकर लेकर आए थे और चारों को इंदौर के एमवाय अस्पताल के बाहर छोड़ गए। पुलिस ने बच्चों के फोटो जिले के आसपास कई थाना क्षेत्रों में सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किए हैं और माता-पिता को जल्द खोदने की पुलिस कोशिश कर रही है।

03 May, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया