Hindi News Portal
राज्य

भाजपा नेता विकास सिंह के यहां एनआईए की टीम पहुंची ,दो घंटे तक पूछताछ की

अयोध्या 17 मई ;बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में चली एनआईए की छापेमारी के क्रम में एक टीम दोपहर भारतीय जनता पार्टी नेता विकास सिंह के देवगढ़ स्थित उनके आवास पहुंची। एनआईए की टीम यहां करीब दो घंटे तक छानबीन करती रही। इस दौरान वहां किसी को भी नहीं आने दिया गया।थाना महाराजगंज इलाके के देवगढ़ गांव निवासी भाजपा नेता विकास सिंह के आवास पर एनआईए की टीम दल बल के साथ सुबह लगभग 11.45 पर पहुंची और तकरीबन दो बजे तक उनके आवास पर पूछताछ करती रही। इस दौरान किससे और क्या पूछताछ हुई इसका ब्यौरा अभी नहीं मिल सका है । पूछताछ के लिए उनके आवास तक किसी को जाने नहीं दिया जा रहा था।
बता दें कि भाजपा नेता विकास सिंह की मां का स्वर्गवास 16 मई को हो गया। क्रिया कर्म को संपन्न कराने के लिए बुधवार को वह सुबह तक अपने पैतृक घर पर ही मौजूद थे। एनआईए टीम के आने की पुष्टि महराजगंज एसएचओ अनुपम मिश्र ने की है। हालांकि वह पूछताछ से जुड़े बिंदुओं को लेकर कोई ब्यौरा नहीं दे सके।इस संबंध में भाजपा नेता विकास सिंह से बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। एनआईए टीम जब तक गांव में मौजूद रही गांव के लोग सकते में दिखे। पूछताछ के दौरान भाजपा नेता के आवास के बाहर पुलिस कर्मी तैनात रहे।

17 May, 2023

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत
रिपोर्टर और वाहन चालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।