Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

तरुण चुघ ने 84 दंगों के मामले में टाइटलर के खिलाफ CBI के आरोपपत्र का स्वागत किया, सिख हितों की रक्षा के लिए PM की प्रशंसा की

चंडीगढ़ 21 मई : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लिए आज सीबीआई की सराहना की और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के प्रयासों के कारण है ही सिखों के नरसंहार के दोषियों को पकड़ा जा रहा है और सजा हो रही हैं।
मोदी सरकार ने ही 1984 सामूहिक सिख कत्लगारत में मारे गए हजारों मासूमों को 30 साल बाद इंसाफ दिलवाने और सामूहिक बलात्कार, हत्याकांडो और धार्मिक स्थल जलाने में शामिल कांग्रेस नेताओं के उद्देश्य से ही कमीशन द्वारा सिखों के खिलाफ हिंसा और आगजनी के पूरे मामलों की फिर से जांच शुरू करवाई थी। चुघ ने कहा कि पहले कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सिखों की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वो आज सजायाफता हैं।
चुघ ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर की, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने दिल्ली में एक गुरुद्वारे पर हमला करने के लिए भीड़ को उकसाया जिसमें तीन सिखों को जिंदा जला दिया गया था यह कत्ल का मुकदमा दर्ज होने में 39 वर्ष लगे क्यों की पूरी कांग्रेस पार्टी उनको बचाने के लिए लगी हुई थी 2014 में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी अगर करवाई शुरू न करवाते तो आज भी इंसाफ नहीं मिलना था।
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में स्पष्ट लिखा हैं की टाइटलर ने दिल्ली के आज़ाद मार्केट में गुरुद्वारा पुल बंगश में इकट्ठी हुई भीड़ को उकसाया, और भड़काया, जिसके परिणामस्वरूप 1 नवंबर, 1984 को चुन चुन कर सिखों की दुकानों को जलाने और लूटने के अलावा गुरुद्वारे में आग लगा दी गई और तीन सिख लोगों की हत्या कर दी गई।
चुघ ने कहा कि चूंकि इस संबंध में सबूत मौजूद हैं, पर पूरी कांग्रेस पार्टी जालिम हत्यारे कांग्रेसियों को बचाने में 30 साल लगी रही।
चुग ने कहा की हत्याओ में , सामूहिक बलात्कार, दिनदिहाड जिंदा जलाने भीड़ को उकसाने, हथियार, पैसे बाटने और लुट खासूट में शामिल कांग्रेस के नेताओ को बचाने और महामंडित करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी इसलिए यह एफआईआर सिखों के खिलाफ कांग्रेस और गांधी परिवार की साजिश को फिर से बेनकाब करता है।
यह सिखों के खिलाफ एक सोची-समझी अमानवीय साजिश थी जिसमें 3000 (एक रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 17000 सिखों को) से ज्यादा लोगों को जिंदा जला कर बेरहमी से मार डाला गया था। उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस आलाकमान गांधी परिवार के इशारे पर किया गया था, जिसे भी कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए।
चुग ने पंजाब भाजपा की संगरूर की प्रदेश कार्यसमिति में प्रस्ताव रखा की सभी को 1984 दंगों के मामले में टाइटलर के खिलाफ सीबीआई के आरोपपत्र का स्वागत करना चाहिए, सभी सदस्यों ने सिख हितों की रक्षा और 39 वर्ष बाद इंसाफ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और सामूहिक खड़े होकर मोदी जी का धन्यवाद किया।
चुग ने कार्यसमिति में बोलते हुए कहा की पहले कांग्रेस नेता सजन को कड़ी सजा,अब जगदीश टाइटलर पर सिख कत्लओगरत में कत्ल का पर्चा धारा 302, दंगा फेलाना धारा 147, भीड़ को उकसाना 109 के पर्चा रजिस्टर्ड पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वेडिंग, प्रताप सिंह बाजवा अपना स्टैंड स्पष्ट करे क्यों की सभी कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य वी बड़े नेता हैं और गांधी परिवार ने उन्हें पाला पोसा , महामंडित किया और 39 वर्ष बचाया था।
चुग ने कहा की 1984 सिख हत्या कांडो, गुरुद्वारों को जलाने, सामूहिक बलात्कार और लूट खसूट में शामिल नेताओ के तार गांधी परिवार तक स्पष्ट हुए हैं पंजाब कांग्रेस का हर नेता इस पर अपना कांग्रेस और गांधी परिवार से रिश्ता स्पष्ट करे।

21 May, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया