Hindi News Portal
राज्य

हावड़ा स्टेशन पर जिन्दा लौटे यात्रियों ने बताया मौत को करीब से देखने का डरावना अनुभव

हावड़ा/हुगली 04जून: बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस की दुर्घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त लगभग 200 यात्रियों को लेकर डाउन यशवंतपुर एक्सप्रेस लेकर हावड़ा पहुंची। ऐसे मौत के मुंह से बचकर आने वाले यात्रियों के चेहरों पर मौत का खौंफ साफ दिखा लेकिन उन लोगों का कहना था कि जीवनदान करने वाला ईश्वर सबसे बड़ा है।
डाउन यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का शीशे टूटे हुए थे, जिन यात्रियों को लेकर यह ट्रेन हावड़ा पहुंची वे सहमे हुए थे और हर किसी को कहीं न कहीं चोट लगी थी। हावड़ा स्टेशन पर चोट लगे यात्रियों के इलाज की व्यवस्था की गई थी। यात्रियों ने ट्रेन हादसे की सिहरने वाली दास्तान सुनाई. यात्रियों का कहना है कि ईश्वर की कृपा से ही उनकी जान बची है। वह लोग दर्दनाक हादसे को याद कर सिहर जा रहे थे। वह बता नहीं पा रहे थे कि हालांकि क्या घटना घटी थी।
हुगली जिले के उत्तर पाड़ा के निवासी दंपत्ति देवाशीष दत्त और बनश्री जिंदा लौटे। उन्होंने बताया कि उक्त लोग कोरोमंडल एक्सप्रेस के पीछे के डिब्बे नंबर 20 में थे। उक्त लोगों की माने तो उनका बेटा निलिमेश चेन्नई में काम करता था। वह लोग अपने बेटे के पास जा रहे थे। देवाशीष दत्ता पूर्व रेलकर्मी हैं। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बनश्री दत्त ने कहा, उन्होंने जो महसूस किया वह जीवन में कभी नहीं भूल सकती। ट्रेन में शुक्रवार की रात एक बुरे सपने की रात थी। सच तो यह भी है कि मैं हैरान हूं कि मैं कैसे जिंदा हूं।

04 June, 2023

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत
रिपोर्टर और वाहन चालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।