Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

कार्यपालन यंत्री करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक कोर्ट ने जेल भेजा

इंदौर,20 जून : लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा 50 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़े जाने के तत्काल बाद लोकायुक्त छापे मेंकरोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति मालिक निकले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं इंदौर के कार्यपालन यंत्री राकेश कुमार सिंघल को जिला कोर्ट ने सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपी ने इंदौर उज्जैन में स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक भवनों में नलकूप खनन करने वाली कंपनीके ठेकेदार से भुगतान के बदले 12 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
ठेकेदार के पास नकद नकद 50 हजार रुपये की रिश्वत ही थे। इसलिए आरोपी सिंघल ने फरीयदी से साढ़े 11 लाख रुपए के चेके लिए थे। रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के भोपाल स्थित निवास पर छापा मारकर करोड़ों रुपए की बेनामी संपतित पकड़ी थी।
लोकायुक्त डीएसपी आनंदकुमार यादव ने सोमवार को विशेष न्यायालय में आरोपी के खिलाफ रिश्वत कांड का चालान पेश किया गया। आरोपी की जमानत अर्जी पर लोकायुक्त पुलिस ने विशेष लोक अभियोजक आशीषकुमार खरे के आरेापी को जमानत देने का कड़ा विरोध किया। आरोपी के वकीलने दस्तावेज पेश कर तर्क रखे कि फरियादी ठेकेदार ने सिर्फ चार लाख रुपए ही बकाया थे तो उसेस आरोपी 12 लाख रुपए की रिश्वत कैसे ले सकता है।
कोर्ट ने दोनों पक्ष सुनने के बाद विशेष लोक अभियोजक खरे के तर्कों से सहमत होकर और जांच अधिकारी डीएसपी आंनद यादव द्वारा चालान प्रस्तुत साक्ष्य को देखते हुए आरोपी सिंघ की जमानत अर्जी खारिज करते हुए जेल वारंट काट दिया। लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने आरोपी सिंघल को आठ नवम्बर 2021 को रिश्वत लेते पकड़ा था। आरोपी का कार्यकाल पालिका प्लाजा में है।

20 June, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया