Hindi News Portal
राज्य

मुख्यमंत्री ने वृंदावन में साधु संतों के साथ मिट्टी बर्तनों में लिया स्वल्पाहार

मथुरा 25 जून ; रविवार की सुबह कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे। सुबह करीब 7:30 बजे योगी आदित्यनाथ का सरकारी हेलीकॉप्टर पवन हंस हेलीकॉप्टर उतरा और वहां से वह सुरक्षा इंतजाम के साथ परिक्रमा मार्ग में चल रहे सीवेज प्लांट के कार्य को देखने पहुंचे।
वहीं वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में वृंदावन के संत महंतों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वल्पाहार लिया और साधु संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वृंदावन की मूलभूत असुविधाओं से अवगत कराया। वही कई साधु संतों ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन के जाम की समस्या बंदरों की समस्या विद्युत समस्या आदि गंभीर समस्याओं पर गहन चर्चा की। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के लिए निकल गए। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पं दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा एवं गौ अनुसंधान विश्वविद्यालय अतिथि गृह परिसर में वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण के उपरान्त मथुरा से हेलीपैड पवनहंस वृन्दावन पहुंचे। हेलीपैड पवन हंस वृन्दावन से कार द्वारा परिक्रमा मार्ग पर जल निगम अर्बन की निर्माणाधीन सीवर लाइन कार्य का निरीक्षण किया। सीवर लाइन का प्रतिस्थापन 500 मिमी से 600 मिमी व्यास का है जो 1420 मीटर की होगी तथा 40 मैनहोल परियोजना में शामिल है। 1420 मीटर की उक्त परियोजना में सीवर लाइन के कुल प्रस्तावित प्रतिस्थापन में से लगभग परिक्रमा मार्ग पर 1220 मीटर को बदला जाना है उसका कार्य तेजी से चल रहा है। गैर परिक्रमा मार्ग पर कार्य पूर्ण हो गया है तथा परिक्रमा मार्ग पर कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा पर्यटक सुविधा केंद्र यटीएफसी वृंदावन में गोवर्धन बरसाना गोकुल तथा वृन्दावन के संत जनों के साथ जलपान किया।
कार्यक्रम में मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें विभाग लक्ष्मी नारायण चैधरी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी पुलकित खरे, नगर आयुक्त अनुनय झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

 


,(आरएनएस)।

25 June, 2023

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत
रिपोर्टर और वाहन चालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।