Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर किया सम्मान

दतिया,01 जुलाई; गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को शुभकांमनायें एवं बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदाय कर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने की। गृह मंत्री ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने पर उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदाय कर उन्हें सम्मानित भी किया और उन्हें शुभकांमनाएं और बधाई भी दी। कार्यक्रम के शुरू में महाविद्यालय के प्राचार्य डीआर राहुल ने स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में महाविद्यालय एवं जिले का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है।इस अवसर पर नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, जिला पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी सर्वश्री विपिन गोस्वामी, अतुल भूरे चौधरी, जीतू कमरिया, मीनाक्षी कटारे, सुलक्षगणा गांगोटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्राध्यापकगण व छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे।

02 July, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया