Hindi News Portal
राज्य

पटोले ने सीजेआई के खिलाफ बोलने के लिए BJP की आलोचना की

मुंबई 22 जुलाई ; महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने उच्चतम न्यायालय एवं भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के खिलाफ बोलने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और आरोप लगाया कि भगवा पार्टी के एक विधायक ने भी ऐसी बातें कहने की हिम्मत सिर्फ इसलिए की क्योंकि पार्टी सत्ता में है।
पटोले ने राज्य विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मणिपुर की घटना का संज्ञान लेते हुए, जिसमें दो महिलाओं को नग्न घुमाने का एक वीडियो सामने आया था ने कहा कि या तो सरकार कार्रवाई करे या फिर न्यायालय ऐसा करेगा।
राज्य के एक भाजपा विधायक ने मुख्य न्यायाधीश की भूमिका की आलोचना की और ट्वीट किया कि अदालत को इस पर सुनवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “भाजपा विधायक में उच्चतम न्यायालय और सीजेआई के बारे में बात करने की हिम्मत इसलिए आई क्योंकि यह सत्ता का मामला है।” पटोले ने कहा कि वह इस बारे में राज्य के राज्यपाल और सीजेआई को सूचित करेंगे।

22 July, 2023

यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।
झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।