Hindi News Portal
राज्य

महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने परिवार समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली 22 जुलाई ; महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को अपने परिवार समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। शिंदे प्रधानमंत्री से मिलवाने के लिए अपने पिता संभाजी शिंदे, पत्नी लता शिंदे, बेटे श्रीकांत शिंदे , बहु रुषाली शिंदे और पोते रुद्राक्ष को अपने साथ ले गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी से शिंदे की सपरिवार मुलाकात को एनडीए में उनके बढ़ते कद और भाजपा के साथ मजबूत होते रिश्तों की बानगी के तौर पर भी देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी से सपरिवार मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज उनके पिता सहित पूरे परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक सदिच्छा मुलाकात की है।
सदिच्छा मुलाकात होने के बावजूद प्रधानमंत्री ने उनके परिवार को काफी समय दिया, इसके लिए वे प्रधानमंत्री को धन्यवाद और आभार व्यक्त करना चाहते हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने आगे यह भी जोड़ा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य में बारिश से पैदा हुए हालात और रायगढ़ में हुए हादसे के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी और साथ ही धारावी एवं मुंबई में अटके हुए अन्य प्रोजेक्ट्स और राज्य में चल रही विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की है।

22 July, 2023

प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।
झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,