Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

तालाब क्षतिग्रस्त मामले में एसडीओ और उपयंत्री निलंबित, ईई को नोटिस

दमोह 27जुलाई मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत 30 वर्ष पुराने पौड़ी तालाब के क्षतिग्रस्त हो जाने के मामले में सागर संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ एल के द्विवेदी और उपयंत्री डी के असाटी को निलंबित कर दिया है। वही कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल को नोटिस दिया गया है।
इस मामले की जांच करने के लिए कल जल संसाधन विभाग भोपाल ईएनसी कार्यालय से टीम भी आयी थी। हालांकि टीम दोपहर में लौट गयी है।
संभागायुक्त रावत ने बताया कि अभी केवल प्राथमिक जांच के आधार पर कार्रवाई हुई है। इस मामले में एसडीओ एल के द्विवेदी पहले यहीं पर सब इंजीनियर थे, उसके बाद में एसडीओ बने। दो वर्ष से पदस्थ हैं। इन्होंने जलाशय का जायजा नहीं लिया। कार्यपालन यंत्री तक कोई रिपोर्ट भी नहीं भिजवाई। जबकि निरंतर शिकायतें मिल रही थीं। जिस दिन लीकेज था, उस दिन शिकायत अधिकारी तक पहुंचाई गई, मगर इसके बाद भी देरी से मौके पर पहुंचे। इससे पहले कई बार निरीक्षण किया, लेकिन जलाशय की स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत नहीं कराया।
वहीं, उपयंत्री डी के असाटी भी दो वर्ष से यहाँ पदस्थ है। इनके अधिकार क्षेत्र में जलाशय था। इन्हें समय-समय पर निरीक्षण करना था, लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती। ताजा स्थिति को लेकर अधिकारियों को अवगत नहीं कराया। ग्रामीणों की शिकायतों को नजर अंदाज किया। यह फौरी तौर पर मरम्मत करा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं कराया। जबकि इनके हाथ में मरम्मत का बजट होता है। इन्हीं सब कारणों के चलते इन दोनों अधिकारियों को कमिश्नर द्वारा निलंबित किया गया है।

27 July, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया