Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

शादी के नाम पर दिव्यांग से ठगी परेशान युवक को पुलिस से भी नही मिला न्याय उठाया खौफनाक कदम –

इंदौर ,02 अगस्त ; प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में चाय की दुकान चलाने वाले दिव्यांग से पहले शादी के नाम पर ठगी हुई, फिर पुलिस का भी साथ नहीं मिला। जिससे परेशान होकर पीडि़त ने खुदकुशी कर ली। मामले में सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। मामला द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र का है। यहां के दिव्यांग मोहन पाल चाय की दुकान चलाता था, उसके साथ मलखान नामक व्यक्ति ने शादी कराने के नाम पर ठगी की। इसका उसने वाट्सएप पर मैसेज भी भेजा था। इसमें मोहन ने ठगी और पुलिस सब-इंस्पेक्टर के रवैए का भी जिक्र किया है।
मोहन के परिजनों की मानें तो मलखान ने शादी कराने के नाम पर 95 हजार रुपये लिए थे। उसने बिहार में रहने वाले प्रवेश से उसकी बात भी कराई थी। मलखान अपने साथ बिहार भी ले गया था। उसके बाद मलखान ने मोहन से संपर्क तोड़ लिया और धमकाने लगा। इसकी शिकायत मोहन ने पुलिस से की। मगर पुलिस की मदद भी नहीं मिली।
बताया गया है कि मोहन ने मामले की शिकायत जनसुनवाई में की तो पता चलने पर द्वारिकापुरी के सब इंस्पेक्टर आमोद उईके ने उसे धमकाया। पहले शादी के नाम पर हुई ठगी और बाद में पुलिस सब-इंस्पेक्टर के रवैये से वह तनाव में था और इसी के चलते उसने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मोहन के आत्महत्या करने पर उसके परिजनों और साथियों ने शव को थाने के सामने रखकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने जांच का भरोसा दिलाया। साथ ही सब इंस्पेक्टर उईके को निलंबित कर दिया।

02 August, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया