Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा राम के अस्तित्व को नकारने वाले कांग्रेसी आज मंदिर-मंदिर भटक रहे हैं ,

कटनी, 08अक्टुबर ; भाजपा धर्म औऱ धैर्य की पार्टी है। जो कांग्रेस प्रभु श्री राम के अस्तित्व को नकारती रही है, आज उसी कांग्रेस के नेता मंदिर मंदिर भटक रहे हैं। इसी कांग्रेस की सरकार ने अदालत में हलफनामा देकर राम के अस्तित्व को नकारा था, अब देश और मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को नकारने के लिए तैयार है। कांग्रेस हमारा मजाक उड़ाती थी, कहती थी मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे। हम मंदिर भी बना रहे हैं और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी की तारीख भी बता दी है। आप विधानसभा चुनाव में कमल का बटन दबाएं, भाजपा को जिताएं और फिर रामलला के दर्शन के लिए जाएं। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बरही ग्राम में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शाम बरही पहुंचीं जहां भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक ने उनकी आगुआनी की और फिर रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री क्या गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से कहा की बाबा विजयनाथ धाम की नगरी बरही से मैं आप सबसे संजय पाठक के लिए स्नेह और आशीर्वाद मांगती हूं। उन्होंने साफ तौर पर कहा की मैं वोट मांगने नहीं संजय भैया को अग्रिम जीत की बधाई देने आई हूं और यह भी तय है की मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा की आज 500 साल की लड़ाई और प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही संभव हुआ है। कांग्रेस हमेशा भाजपा को तंज कसती थी की मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बनाएंगे तो कांग्रेस कान खोल कर सुन ले मंदिर भी बन गया और तारीख भी निर्धारित हो गई क्योंकि हमने अपना धर्म और धैर्य नहीं खोया है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को जम कर कोसा और कहा की जिस तरह देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना सौभाग्य की बात है, उसी तरह संजय पाठक जैसा जनसेवक मिलना किसी वरदान से कम नहीं। संजय पाठक जी की इस बात पर की वे और यहां की जनता उन्हें देखना चाहती थी, इस पर केंद्रीय मंत्री बोलीं की मैं खुद देखना चाहती थी की संजय पाठक कौन हैं जिन्होंने इस विजयराघवगढ़ को पूरे देश में पहचान दिलाई, जिसने इसने सालों से जनता के दिलों में भाई, बेटा, दोस्त बनकर राज किया है।
स्मृति ईरानी ने कटनी जिले के बरही में विधानसभा प्रत्याशी संजय पाठक की चर्चा करते हुए कहा कि इन्होंने हरिहर तीर्थ निर्माण का संकल्प लिया है, जो अवश्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि 25 हजार बहनों का कन्यादान करने वाले भाई को देखने की इच्छा मेरी भी थी। मैं उन्हें आशीर्वाद देने बरही आई हूं और आप भी उन्हें आशीर्वाद दें। कमल का बटन दबाएं और भाजपा को विजयी बनाएं।
इससे पूर्व अपने उद्बोधन में संजय पाठक ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा की सरकारी योजनाओं के अलावा जहां जिसको जैसी जरूरत पड़ती है मैं अपने स्तर से लोगों की मदद करने में कमी नहीं रखता। पंडित पाठक ने कहा, पानी,बिजली, सड़क, स्वास्थ्य के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य हमने किए हैं। आज क्षेत्र में चारों तरफ विकास खुली आंखों से देखा जा सकता है। उन्होंने कहा मैं तो जनता का सेवक हूं मुझे केवल आप सबका आशीर्वाद चाहिए। पाठक ने कहा मैं नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर क्षेत्र की सेवा करता हूं क्योंकि इस क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है। इस आयोजन में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति थी। सभा के बाद भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक ने बरही नगर में जनसंपर्क भी किया और बड़े, बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।

09 November, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया