Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

नाथ के वंशवाद को शाहपुरा ने दिया करारा जवाब, कमलनाथ का असली चेहरा हुआ उजागर; प्रह्लाद पटेल

जबलपुर, 17 नव. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटैल ने छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा गांव के मतदाताओं द्वारा मतदान का बहिष्कार करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये संकेत है पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ की मध्यप्रदेश से उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। शाहपुरा गांव के लोगों ने बग़ावत का आगाज़ कर दिया है। इस बूथ से भाजपा को कभी वोट नहीं मिले, इसका अर्थ है कि कांग्रेस को जनता ने सिरे से नकार दिया है। उल्लेखनीय है कि इस बूथ पर सिर्फ एक वोट डाला गया है।
उन्होंने कहा कि मैंने पूरे चुनाव में यही कहा है कि छिंदवाड़ा जिले की सभी सातों सीटें कांग्रेस बुरी तरह से हार रही है और जनता ने भाजपा को चुनने का मन बना लिया है। पटैल ने कहा उन्होंने जब ये कहा था तब उन्हें नहीं पता था कि शाहपुरा गांव के लोगों के दिल में क्या है। पटेल ने कहा कि जनता जान चुकी है कि कमलनाथ जनहित के लिये नहीं बल्कि अपने परिवार को बढ़ाने के लिए चुनाव मैदान में हैं। प्रह्लाद पटैल के अनुसार 3 दिसम्बर को कांग्रेस और कमलनाथ की विदाई पर मोहर लग जायेगी।
पटैल ने कहा कि नव मतदाताओं के उत्साह व मातृशक्ति ने जिस संवेदनशीलता के साथ के मध्यप्रदेश में मतदान किया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की ऐतिहासिक जीत के साथ सरकार बनने जा रही है। उन्होंने युवाओं के उत्साह की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। पटैल ने मातृशक्ति का वंदन अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया।

17 November, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया