Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

शहडोल मै पटवारी हत्याकांड मै सड़क पर उतरी करणी सेना, प्रशासन को चेतावनी दी

शहडोल 1 दिसंबर ; मध्य प्रदेश के शहडोल में हुए पटवारी हत्या कांड मामले को लेकर सियासत होने के साथ विरोध की चिंगारी भी उठने लगी है। मामले को लेकर करणी सेना ने आज शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर पहले जमकर विरोध जातया। इसके बाद हत्या मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापान सौंपा। साथ ही निष्पक्ष कार्रवाई नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। बीते 25 नवबंर को जिले के अंतिम छोर स्थित देवलोन्द थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी में हो रहे रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन का निरीक्षण करने गए 4 पटवारी में से एक पटवारी प्रसन्न सिह की रेत माफिया ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। इसी बात का विरोध करते हुए आज करणी सेना शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। जहां जमकर विरोध किया। इसके बाद हत्या मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापान सौंपा।वहीं सौंपे गए ज्ञापान में उन्होंने चेतवनी दी है कि यदि निष्पक्ष कार्रवाई नही की गई। तो उग्र आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही जिले में चल रहे अवैध कारोबार के चलते इस तरह की हत्या हो रही है। जिस पर जल्द रोक लगाकर माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।-पटवारी हत्या मामले के दोनों आरोपी गिरफ्तार: रेत का अवैध खनन और परिवहन का वीडियो ऑडियो वायरलबता दें कि, इन दिनों जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह चारमा गई है। अवैध रेत, कोयला, कबाड़, जुआ, सट्टा नशे का कारोबार सर चढ़कर बोल रहा। शायद यही कारण है की माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जो किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले एक बार भी नही सोचते। अभी हाल में ही जुए के विवाद को लेकर दो लोगों की सरेआम हत्या कर दी गई थी। जिसके कुछ दिन बाद ही माफियाओं ने रेत के अवैध कारोबार का निरीक्षण करने गए वक पटवारी को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। इस तरह की बड़ी घटनाओं को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।

01 December, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया