Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

मैं किसी दौड़ में नहीं हूं-डॉ.नरोत्तम मिश्र

ग्वालियर,02 दिसंबर ; कौन होगा मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री। जब प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, एमपी में सरकार और मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है। मुख्यमंत्री जो पार्टी तय कर दे वही बनेगा। 230 विधायकों में से कोई भी बन सकता है। वहीं, खुद के बारे में कहा कि मैं किसी दौड़ में नहीं हूं।यहां उनसे पूछा गया कि यूपी की तर्ज पर डिप्टी सीएम की पोस्ट पर क्या कहेंगे तो उनका कहना था यह संसदीय बोर्ड तय करता है। उन्होंने खुलकर कहा कि अभी सभी जगह से एक ही संकेत मिल रहा है प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है। एग्जिट पोल हो या हमारा मुख, सभी जगह बीजेपी की सरकार बन रही है। बीजेपी की जीत को लेकर सभी का एनालिसिस एक जैसा है।गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र ने प्रदेश में बीजेपी की होने वाली जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नेतृत्व और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की जो योजनाएं रही है,उनका ही परिणाम आप जीत के रूप में देखेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बधाई देने वाले पोस्टर लगने पर डॉ.नरोत्तम मिश्र ने कहा कि अब इनकी चिंता क्या करे? 20 साल से ये लोग ऐसे ही पोस्टर लगाते आ रहे हैं। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के बीजेपी पर विधायको की खरीद फरोख्त को लेकर दिए बयान पर डॉ.मिश्र ने कहा कि पीसी शर्मा के बयान से यह बात तो साफ हो रही है कि कांग्रेस में बिकाऊ लोग हैं। पीसी शर्मा को अपने घर को संभालना चाहिए। कॉंग्रेस को अपनी पार्टी में संस्कारित लोग पैदा करना चाहिए। बीजेपी ने कांग्रेस विधायको को न तब खरीदा था,न ही अब खरीद रहे है।

02 December, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया