Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

राजगढ़ मै चार साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया

राजगढ़ 5 दिसम्बर  ; राजगढ़ जिले में 4 साल की बच्ची एक खुले बोर में गिर गई है। हादसा बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव में हुआ। बोर के अंदर से बच्ची के रोने की आवाज आ रही है। घटना की जानकारी लगने के बाद बाद बोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है। चार जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही है। बालिका को आक्सीजन देने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की जानकारी लगने पर कलेक्टर व एसपी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को लेकर जिला प्रशासन से बात की। उन्होंने रेस्क्यू कार्य को लेकर निर्देश भी दिए हैं।जानकारी के मुताबिक पटाडिय़ा धाकड़ गांव के रहने वाले रवि भिलाला की चार वर्षीय बालिका अपने मामा-नाना के गांव पीपल्या रसोड़ा गई हुई थी। यहां पर बालिका के नाना इंदर भिलाला के खेत पर बोरवेल का गड्डा है। मंगलवार देर शाम को खेलने के दौरान बालिका उस खुले गड्डे में जा गिरी। इसके बाद घटना की जानकारी बोड़ा थाना पुलिस को दी।बोड़ा थाना प्रभारी बल के साथ गांव पहुंचे। साथ ही आक्सीजन देने के लिए टीम को मौके पर बुलाया है। टीम द्वारा फिलहाल बोरवेल में रस्सी डाली जा रही है। बालिका की आवाज आ रही है। बालिका द्वारा रस्सी को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बार-बार छूट रही है।
एसडीएम अंशुमन राज सहित प्रशासनिक अमला और पुलिस रेस्क्यू में जुटे हैं।सपी धर्मराज मीणा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जेसीबी मशीन का इंतजाम किया जा रहा है। इमरजेंसी सर्च लाइट, अस्पताल से ऑक्सीजन भी मंगाई गई हैं।घटना के बाद अब गांव में घटना स्थल पर प्रकाश का इंतजाम किया जा रहा है। यह खेत गांव से दो किमी की दूरी पर है। ऐसे में घटना वाले स्थान के आसपास हैलोजन आदि लगाकर पर्याप्त लाइट के इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही राजगढ़ से एसडीईआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। कुछ समय बाद टीम द्वारा भी पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन को आगे बढ़ाया जाएगा।

 

फ़ाइल फोटो 

05 December, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया