Hindi News Portal
राज्य

डिप्टी सीएम मौर्य का अपील 22 जनवरी को घरों में राम ज्योति के रूप में एक ज्योति जलाकर दिवाली मनाने का काम सभी को करना

सीतापुर ,02 दिसंबर ;सोमवार को सीतापुर नई बस्ती स्थित सत् श्री साईं शिव शक्ति मन्दिर सरायन नदी तट पर पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक गांव मोहल्लों में स्वच्छता का अभियान चलाना है। वर्ष 2024 की शुरुआत हो गई है, यह वर्ष बहुत निर्णायक वर्ष होगा। भगवान श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार गया है। उपमुख्यमंत्री यहां पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वर्गीय रामलाल राही की 86वीं जयन्ती मै शामिल हुए । इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय राम लाल राही एवं उनकी पत्नी तथा जिले की जिला पंचायत की प्रथम महिला अध्यक्ष स्वर्गीय सुन्दरी देवी राही की मूर्ति का अनावरण भी किया।
उप मुख्यमंत्री ने राही जी की जीवनी की पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर सभी को 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता के लिए अभियान चलाने का काम करना है। 22 जनवरी को घरों में राम ज्योति के रूप में एक ज्योति जलाकर दिवाली मनाने का काम सभी को करना है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। पहले जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उससे भी वसूला जाएगा।
2024 में फिर से मोदी सरकार बनाना है, विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था आप सबको मिलकर बनाना है। आज जो विकास यात्रा आपके गांव में जा रही है, इस यात्रा में आपके फॉर्म भरने का काम, पेंशन फॉर्म, आवास फॉर्म आदि फार्म भरे जा रहे हैं। इन सब माध्यम से लोगों को विकास की गारंटी दे रहे हैं। डबल इंजन की सरकार आप सबके आशीर्वाद से चल रही है। 2017 से पूर्व गुंडागर्दी थी, अब गुंडे डरते हैं। किसी गरीब, व्यापारी आदि की दुकान, मकान, जमीन कब्जा करने की किसी की हिम्मत नही है। पहले बिजली जाती थी, किंतु अब बिजली आती है, बिजली जाती नही है। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए नेता को जमीन पर उतरकर जनता के बीच जाना होगा।
इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय रामलाल राही को याद करते हुए कहा कि जहां अन्याय होता है वहां न्याय के लिए लडऩा पड़ता है। ये सीख बाबू जी से सीखना चाहिए। इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी विकास कौशल किशोर, लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, रामलाल राही के पुत्र कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरू, सांसद राजेश वर्मा,विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

02 January, 2024

प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।
झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,