Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

जन्म से ही दृष्टिबाधित सरिता कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधितत्व करेंगी

भोपालः देश की बेटियां हर क्षेत्र मे भारत का झंडा लहरा रही है और म.प्र के होशंगाबाद जिले की होनहार बेटी सरिता चौरे जो इंग्लैंड में तिरंगा लहराने की तैयारी में है. होशंगाबाद की रहने वाली दृष्टिबाधित जूडो खिलाड़ी सरिता चौरे जो सितंबर में इंग्लैंड की सरजमी पर होने वाली कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधितत्व करेगी . सरिता के पिता मजदूरी करते हैं और विपरित हालातों के बीच सरिता इंग्लैंड में जूडो चैंपियनशिप में दमखम दिखाने की तैयारी कर रही है. खेल के मैदान में आज भारत की होनहार बेटियों का लोहा पूरी दुनिया मान रही है और अब एक ऐसी ही बेटी जो मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने को तैयार है जिसका नाम है सरिता चौरे.
बर्मिंघम में 21 सितंबर से दृष्टिबाधित खिलाड़ियों की कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप खेली जानी है और सरिता ने पिछले दिनों गोरखपुर में राष्ट्रीय स्पर्धा 48 किग्रा वर्ग में रजत जीत भारतीय टीम में जगह बनाई. वे इस चैंपियनशिप के एमपी से जाने वाली तीन महिला खिलाड़ियों में शामिल है. हांलाकि होशंगाबाद के छोटे से गांव बांजराकला की रहने वाली सरिता के लिए यहां तक पहुंचने की राह आसान नहीं रही.

जन्म से ही दृष्टिबाधित सरिता के पिता बांजराकला में ही मजदूरी करते हैं और अपने आर्थिक तंगी के बीच परिवार का पालन पोषण करते हैं बच्चों के भविष्य के लिए उन्होंने बेटियों को इंदौर पढ़ने के लिए भेज दिया. ओउर आश्चर्य करने वाली बात यहे कि सरिता की बड़ी बहन ज्योति और छोटी बहन पूजा भी जन्म से ही दृष्टिबाधित हैं. तीनों बहनें फिलहाल इंदौर के माता जीजाबाई शासकीय कॉलेज में बीए सैंकंड ईयर में पढ़ाई कर रही हैं. दोनों बहनें पूजा और ज्योति भी जूडो खेलती हैं.
सरिता ने बताया की उसका सपना जूडो में अपना भविष्य बनाने का रहा है. जब उन्हें पता लगा कि होशंगाबाद के सुहागपुर तहसील में एक समाजसेवी संस्था दृष्टिबाधित बच्चों को जूडो का प्रशिक्षण देती हैं. सरिता ने भी संस्था से जुड़कर जूडो की ट्रैनिंग शुरू कर दी. स्टेट लेवल चैंपियनशिप में दमखम दिखाने के साथ ही उन्होंने गोरखपुर में राष्ट्रीय स्पर्धा 48 किग्रा वर्ग में रजत जीत भारतीय टीम में जगह बनाई.
सरिता की दोनों बहनें पूजा और ज्योति भी जूडो खेलती हैं. पूजा ने भी गोरखपुर में कांस्य पदक जीता था. अब बहन जब सात समंदर पार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने जा रही है इस बात से दोनों बहनों भी खुश है

 

 

02 August, 2019

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया