Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

बुरहानपुर: निगम के बाबू ने महिला से कहा- 'शाम 5 बजे मेरे घर पर आओ...'

बुरहानपुर: नगर निगम के सहायक यंत्री अनिल गंगराड़े को एक महिला को घर पर बुलाना भारी पड़ गया. गुस्साई महिला ने आरोप लगाया है कि सहायक यंत्री उसके साथ गलत काम करना चाहता था, जिसके चलते उसने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी. दरअसल, मामला ये है कि महिला की सास नगर निगम में कर्मचारी है. उसके अवकाश का आवेदन देने के लिए महिला नगर निगम में सहायक यंत्री गंगराड़े के पास पहुंचीं थीं. आवेदन देने गईं महिला से गंगराड़े जबरन ही इधर-उधर की बातें करने लगा.

पति के बारे में पूछा तो महिला ने कहा मेरा पति काम, धंधा नहीं करता है. इसके बाद अनिल गंगराड़े ने कहा तुम शाम 5 बजे मेरे घर आ जाओ. बात करेंगे. नगर निगम से महिला सीधे घर गईं और पति को पूरी बात बताई. दोपहर दो बजे पति, पत्नी वापस नगर निगम आए और यहां पर नगर निगम आयुक्त से शिकायत की. करीब एक घंटे बाद सहायक यंत्री अनिल गंगराड़े जैसे ही आयुक्त के कक्ष में आया तो महिला उसकी चप्पल से पिटाई कर दी.
जान बचाकर आयुक्त के पीछे छिप गया. यहां से महिला को मानसिक रूप से रोगी होना बताता रहा. महिला के पति और महिला ने दो घंटे तक आयुक्त कक्ष में हंगामा किया. निगमायुक्त ने महिला को समझाईश देकर शिकायत देने के लिए कहा. सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. पूरे मामले में अनिल गंगराड़े ने कहा महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. और गलत आरोप लगा रही है. आपको बता दें कि अनिल गंगराड़े का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी उन पर ऐसे आरोप लग चुके हैं.


सौजन्य : ज़ी न्यूज

 

 

30 August, 2019

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया