Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

भाजपा विधायक बोले- मंत्री ने ठिकाने लगाने की धमकी दी; मंत्री बोले- उन्हें मुझसे क्या तकलीफ पता नहीं

शिवपुरी. जिला योजना समिति की सोमवार को हुई बैठक के दौरान शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के नामकरण के प्रस्ताव को लेकर प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के बीच बहस हो गई। असल में, रघुवंशी ने कॉलेज का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था जबकि प्रभारी मंत्री ने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर।

भाजपा के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि एक बैठक के दौरान शिवपुरी जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। हालांकि, मंत्री तोमर ने भाजपा विधायक के आरोपों को निराधार बताते हुए उन्हें नकार दिया।

रघुवंशी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का नामकरण माधवराव सिंधिया के नाम पर करने के प्रस्ताव पर मेरी सहमति नहीं थी और मैंने सुझाव दिया कि इसका नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाना चाहिये क्योंकि पूरी दुनिया उनकी 150 वीं जयंती मना रही है। लेकिन, तोमर इससे सहमत नहीं थे।

भाजपा विधायक ने आरोप लगाया, ‘‘बैठक में सभी लोगों के सामने मंत्री ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और गद्दार भी कहा। अगर मेरे साथ कुछ हुआ तो तोमर जिम्मेदार होंगे। मैं राज्य सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी मुझे सुरक्षा मुहैया कराने के लिए लिख रहा हूं।’’ उधर, शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री तोमर ने मीडिया को बताया कि बैठक के दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई।

 

 

 

20 November, 2019

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया