Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

मंत्री इमरती देवी का कबूलनामा विभाग में सक्रिय हैं दलाल, ''पिछली सरकार जिम्मेदार''

 

 

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग में दलाल सक्रिय हैं. ये हम नहीं, बल्कि खुद विभाग की मंत्री इमरती देवी कबूल कर रही हैं. ग्वालियर में आयोजित मातृ वंदना सप्ताह के राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम के मंच से मंत्री इमरती देवी ने ये बात कही.

दरअसल, सरकारी विभागों में दलाल सक्रिए होते हैं. जो कि मोटे मुनाफे के लिए सरकारी योजनाओं को पलीता लगाते रहते हैं. इस बात को कमलनाथ सरकार में मंत्री इमरती देवी ने खुद कबूल किया है. महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने माना कि उनके विभाग में दलाल सक्रिय हैं. जोकि उनके विभाग के कार्य को प्रभावित करते हैं. लेकिन अब वो ऐसे दलालों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं.

मंत्री इमरती देवी ने कार्यक्रम में बताया कि प्रदेशभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नई साड़ी देने के लिए उनके विभाग ने पूरा प्लान और साड़ियों का आर्डर भी तैयार कर लिया था. लेकिन ऐन वक्त पर दलालों के शामिल होने की जानकारी मिलने पर पूरे ऑर्डर को रद्द करना पड़ा.
स दौरान मंत्री इमरती देवी विपक्ष पर भी निशाना साधने से नहीं चूकी. उन्होंने विभाग में दलाली के इस खेल के लिए बीते 15 सालों से सत्ता में काबिज रही भारतीय जनता पार्टी को दोषी बताया. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार के दौरान दलाल पनपे और विभाग को नुकसान पहुंचाया. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मेरे द्वारा पहले भी कार्रवाई की गई हैं और अब दलालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

 

 


सौजन्य ज़ी न्यूज

03 December, 2019

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया