Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

प्रदेश में मक्का से संबधित उद्योग को बदावा देने के लिए अपने सुझाव देवे : मुख्यमंत्री

छिन्दवाड़ा : रविवार, को प्रदेश में मक्का आधारित खेती एवं उद्योगों को बढ़ाने के लिये छिन्दवाड़ा मे परिचर्चा का आयोजन किया गया था जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री कमल नाथ किया । इस अवसर पर उन्होंने वैज्ञानिकों, उद्योगपतियों, तकनीकीविदों तथा अग्रणी कृषकों से मक्के की खेती और मक्का आधारित उद्योगों को स्थापित करने के लिए जरूरी संसाधनों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि मक्का आधारित उद्योगों की स्थापना करने के लिये शासन स्तर से हरसंभव मदद करेगा । उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर शासन स्तर से मक्का आधारित उद्योगों की स्थापना के लिये नई नीतियां भी बनाई जायेगी। मुख्यमंत्री ने छिन्दवाडा तथा प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग ईकाईयों की स्थापना पर भी विस्तार से चर्चा की।
परिचर्चा में पुणे तथा विदेशों में फूड प्रोसेसिंग और मक्का आधारित उत्पादों के लिये काम करने वाले उद्योगपति शामिल हुये। परिचर्चा में पुणे के डॉ. राधाकृष्णन ने 'कॉर्न टू केमिकल' की संभावना के बारे में सुझाव दिये। उन्होंने मक्के से प्राप्त स्टार्च से रासायनिक उत्पादों तथा बायोडीजल आधारित उद्योगों की संभावना पर विचार व्यक्त किये। वैज्ञानिकों ने मक्के से बायोप्लास्टिक बनाने के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा मैक्सिकों में कार्यरत हिमांशु मिश्रा ने मक्के से बनने वाले इथेनॉल उत्पादों के निर्माण तथा उनसे होने वाली आय के बारे में बताया।

परिचर्चा में अग्रणी किसानों से भी संवाद किया गया। संवाद में नरसिंहपुर के सौरभशंकर दुबे, जबलपुर के राकेशसिंह, छिन्दवाडा के बुधमान मोहने एवं नरेन्द्र ठाकरे शामिल हुए। प्रगतिशील किसानों ने मुख्यमंत्री कमल नाथ से फूड प्रोसेसिंग यूनिट की आवश्यकता, कृषि उत्पादों की कीमतों में स्थिरता की नीति, सब्सिडी और जरूरी स्थानीय आवश्यकताओं के बारे में मांग की। इस अवसर पर सांसद नकुल नाथ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, कृषि मंत्री श्री सचिन यादव विधायक जुन्नारदेव सुनील उईके और अधिकारी उपस्थित थे ।

इस अवसर पर स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में कार्न फेस्टीवल छिंदवाड़ा-2019 का आयोजन किया गया था जिसमे ख्यातिलब्ध सिंगर श्री अरमान मलिक ने अपनी संगीतमयी प्रस्तुति दी |

 

 

16 December, 2019

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया