Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया मै आमजन से वन-टू-वन मुलाकात कर कोरोना की तीसरी लहर मै सतर्कता एवं सावधानी रखने को कहा

भोपाल : कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुऐ प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में राजघाट कॉलोनी स्थित अपने निवास पर जनता से रुबरु होकर मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण किया। और उन्होंने मिलने आनेवाले आगंतुकों से कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने का भी आग्रह किया और उन्होने कहा कि कोरोना से निपटने के लिये जिले में चिकित्सा के पर्याप्त व्यवस्था की गई हैं।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने 3 जनवरी से बच्चों के लिये प्रारंभ किये गये वैक्सीनेशन अभियान में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिये कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाये। मास्क लगाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, समय-समय पर हैण्ड वॉश करें, स्वयं भी बचाव करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा है कि जिले के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन, दवाइयों के साथ ही पर्याप्त मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध है।

 

 

09 January, 2022

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया