Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

ठाकरे जी की इच्छानुरूप हर कार्यकर्ता समर्पण निधि अभियान से जुडे़ : सुमित्रा महाजन

भोपाल। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष एवं स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि स्व. ठाकरे जी ने जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के विचार को जन जन तक पहुंचाया। उन्होंने प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हजारों प्रशिक्षित और कुशल कार्यकर्ताओं का निर्माण किया। उनके किए काम सभी कार्यकर्ताओं और समाज के लिए प्रेरणा का काम करते है। उनकी जन्मशताब्दी वर्ष में 11 फरवरी से शुरू होने वाले समर्पण निधि अभियान से कार्यकर्ता और आमजन जुडकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।
श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि स्व कुशाभाऊ ठाकरे जी हमेशा कहते थे कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है। इसलिए पार्टी का संचालन प्रत्येक कार्यकर्ता के धन सहयोग से हो। इस दिशा में ठाकरे जी ने मध्यप्रदेश में आजीवन सहयोग निधि की शुरूआत की। जिसके माध्यम से उन्होंने पार्टी संचालन की व्यवस्था संगठन के सामने प्रस्तुत की। भारतीय जनता पार्टी ने ठाकरे जी द्वारा शुरू की गयी आजीवन सहयोग निधि व्यवस्था को अपनाते हुए पूरे देश में शुरू किया। श्रीमती महाजन ने कहा कि ठाकरे जी जीवन पर्यन्त संगठन और समाज के लिए समर्पित भाव से काम करते रहे। इस वर्ष को हम स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में मना रहे है। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में बूथ सशक्तिकरण और पार्टी के कार्य विस्तार को लेकर अलग अलग अभियान चल रहे हैं। ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष में बूथ विस्तारक अभियान के बाद 11 फरवरी पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर विशेष धन संग्रह के रूप में समर्पण निधि अभियान प्रारंभ हो रहा है। प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान में बूथ स्तर तक समर्पण निधि में जुटे, साथ ही आमजन को भी इस अभियान से जोडें।
कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष समिति के सचिव श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कार्यकर्ताओं और आमजन से अपील करते हुए कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी की इच्छानुरूप हर कार्यकर्ता समर्पण निधि में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

 

10 February, 2022

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया