Hindi News Portal
राज्य

चंडीगढ़ में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने पर लगेगा 500 जुर्माना

नई दिल्ली , देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने बंद जगहों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है। चंडीगढ़ प्रशासन के आदेश के मुताबिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस, टैक्सी, सिनेमा हॉल, मॉल, दुकानों, शिक्षण संस्थाओं और सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों के अलावा बंद कमरों या हॉल में होने वाले किसी भी तरह के समारोह में मास्क लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा ना करने वालों को पांच सौ रुपये का चालान भुगतना होगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा और मिजोरम को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट भेजा था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भेजे गए अलर्ट में कहा गया था कि पिछले कुछ दिनों में इन राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराना जरूरी है। क्योंकि चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी है इसलिए चंडीगढ़ में एहतियातन सख्ती बढ़ा दी गई है ताकि कोरोना के चंडीगढ़ में फैलने से रोका जा सके। दिल्ली में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। 11 से 24 अप्रैल के बीच दिल्ली में होम आइसोलेशन के मामलों में 6 गुना से ज्यादा बढोतरी हुई है। 11 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 447 मामले थे जो 24 अप्रैल तक बढ़कर 28,12 हो गई है। इसके अलावा कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है।

26 April, 2022

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।
झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया