Hindi News Portal
राज्य

इंदिरानगर में झाड़ू लगने के बाद भी महापौर को मिली गंदगी

लखनऊ 11 मई महापौर संयुक्ता भाटिया ने इंदिरानगर वार्ड में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर कार्यदायी संस्था स्वच्छकार विकास सेवा संस्थान को निलंबित कर दिया। इसके साथ हो मुंशीपुरवा गांव में नालियों के निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायत पर नमूना सील कर जांच के लिए भिजवाया।महापौर संयुक्ता भाटिया ने इंदिरानगर वार्ड के अरविंदो पार्क पहुंच कर अफसरों को बुलाया। इसके पश्चात महापौर ने सेक्टर-13 में नाली सफाई का निरीक्षण किया। यहां झाड़ू लगने के बाद भी डस्ट और मिट्टी सडक़ पर जमा थी। इस पर महापौर ने एसएफआइ को झाड़ू सही से लगवाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात महापौर ने मुंशीपुलिया चौराहे पर शौचालय का निरीक्षण किया और शौचालय की सफाई के निर्देश दिये।जब महापौर मुंशीपुरवा गांव पहुंची तो लोगों ने नाली निर्माण में गुणवत्ता की शिकायत की। महापौर ने मौके पर अवर अभियंता सुरेश शर्मा को तलब किया। सुरेश शर्मा ने बताया कि कार्य डूडा से कार्य कराया जा रहा है। महापौर ने कहा कि इसका सै पल लेकर जांच ले लिए भिजवाईये। रिपोर्ट आने बाद वह स्वयं कार्रवाई करायेंगी। इसके पश्चात महापौर ने सेक्टर-डी सरस्वती विद्या मंदिर के पास, सेक्टर-12 कोहिनूर प्लाजा, भागीरथी पार्क, बी ब्लॉक और इरम कॉन्वेंट कॉलेज के पास सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां पर महापौर को नालियां कूड़े से लबालब मिलीं। यहां पर समस्त मोहल्लों का हाल यही था। इस पर महापौर ने सुपरवाइजर अनिल को कड़ी फटकार लगाई। महापौर ने जोनल सेनेटरी अफसर राकेश पर भी नाराजगी जाहिर की और सफाई कराकर फोटो भेजने के निर्देश दिए।

 

12 May, 2022

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत
रिपोर्टर और वाहन चालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।