Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के साथ महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने जमा किया नामांकन

ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा ने आज अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद विवेक शेजवलकर, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जयभान सिंह पवैया, प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।
भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा द्वारा नामांकन दाखिल करने के उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि भाजपा विकास और जनकल्याण के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। यह काम ठीक ढंग से चले और ग्वालियर के विकास को ठीक आकार और दिशा मिले इसके लिए आवश्यक है कि ग्वालियर नगर निगम भाजपा के पास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों ग्वालियर और मध्यप्रदेश का केन्द्र में प्रतिनिधित्व कर रहे है। दोनों नेताओं के प्रयासों से केन्द्र सरकार की योजनाएं ग्वालियर में आ रही हैं। ऐलीवेटेड कॉरिडोर का पहला फेस स्वीकृत हो चुका है। चंबल से पीने के पानी को ग्वालियर लाया जा रहा है उसकी योजना तैयार कर ली गयी है। 1 हजार बिस्तर का अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। ग्वालियर को नया एयरपोर्ट, नया रेलवे स्टेशन, एग्रीकल्चर के क्षेत्र में कई सौगातें केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकारें दे रही हैं। यह ग्वालियर के विकास का स्वर्ण युग है। जिस तेजी से हम ग्वालियर के विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं, उसके लिए आवश्यक है कि भाजपा का महापौर हो। भाजपा ने नए मापदंड स्थापित किए हैं और यह तय किया है कि विधायक महापौर का चुनाव नहीं लड़ेंगे। ग्वालियर में भी पार्टी ने जमीन से जुड़ी कार्यकर्ता सुमन शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ग्वालियर महापौर का चुनाव भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक मतों से जीतेगी। शर्मा ने कहा कि ग्वालियर में हम उन सामान्य कार्यकर्ताओं को जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुन रहे हैं, जो दंबगई, गुंडागर्दी, अवैध वसूली और भ्रष्टाचार से मुक्त प्रशासन देने का काम करेंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की ग्वालियर पहुंचने पर सड़क मार्ग से मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाकर एवं ढोल ताशे से मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।

 

17 June, 2022

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -